Jobs Haryana

Pravaig Defy: इस भारतीय कंपनी ने 39.50 लाख रुपये में लॉन्च की 'देसी टेस्ला', 500km रेंज और 210kmph है टॉप स्पीड

Pravaig Defy: नई Pravaig Defy में 90.2kWh का बैटरी पैक है. इसकी मदद से इलेक्ट्रिक मोटर 402bhp मैक्स पावर और 620Nm पीक टार्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि Defy EV सिंगल चार्ज पर 500km से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है. 
 | 
इस भारतीय कंपनी ने 39.50 लाख रुपये में लॉन्च की 'देसी टेस्ला', 500km रेंज और 210kmph है टॉप स्पीड

Pravaig Defy Electric SUV: अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला काफी समय से भारत में व्यापार जमाने की कोशिश कर रही है लेकिन भारत सरकार के साथ उसकी बातचीत फाइनल नहीं हो पा रही है. टेस्ला के CEO एलन मस्क चाहते हैं कि वह पहले विदेशों से कार इंपोर्ट करें और उन्हें भारत में बेचें जबकि भारत सरकार चाहती है कि टेस्ला शुरुआत से ही भारत में कारों को निर्माण करे और फिर उन्हें यहां बेचे. खैर, इसी बीच भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार तेजी से आगे बढ़ रहा है. अब बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप Pravaig Dynamics ने अपनी ऑल-न्यू इलेक्ट्रिक SUV Pravaig Defy लॉन्च की है. Pravaig Defy की कीमत 39.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. 

नई Pravaig Defy में 90.2kWh का बैटरी पैक है. इसकी मदद से इलेक्ट्रिक मोटर 402bhp मैक्स पावर और 620Nm पीक टार्क जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि Defy EV सिंगल चार्ज पर 500km से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है. यह 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड हासिल कर लेती है और इसकी टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है. कंपनी के अनुसार, फास्ट चार्जर से एसयूवी के बैटरी पैक को 30 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. यह AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) ड्राइवट्रेन सिस्टम के साथ आती है.

Pravaig Defy को 11 कलर ऑप्शन- एम्परर पर्पल, हल्दी येलो, मून ग्रे, शनि ब्लैक, हिंडिगो, बौर्डिओक्स, 5.56 ग्रीन, लिथियम, वर्मिलियन रेड, काजीरंगा ग्रीन और सियाचिन ब्लू में लॉन्च किया गया है. Pravaig Defy इलेक्ट्रिक SUV का ग्राउंड क्लीयरेंस- 234mm, लेगरूम- 1215mm और हेडरूम- 1050mm का है. 

इसमें कई कनेक्टिविटी ऑप्शन वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डेविएलेट स्टीरियो सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस फोन चार्जिंग, कूल्ड और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल कैप्टन सीट्स, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, रियर टचस्क्रीन और ट्विन सनरूफ जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं.

Latest News

Featured

You May Like