Jobs Haryana

हिसार में आज पंच- सरपंच मतदान: वोटिंग शुरू होते ही बूथों पर मतदाताओं की लाइनें लगी; 300 सरपंच चुने जा रहे

 | 
वोटिंग शुरू होते ही बूथों पर मतदाताओं की लाइनें लगी; 300 सरपंच चुने जा रहे

हिसार में पंच-सरपंच के लिए मतदान शुरू हो गया है। जिले में 307 गांवों में से 300 गांवों में सरपंच चुने जा रहे हैं। मतदान 7 बजे से शुरू हाे गया। गांवों में मतदान के लिए सुबह से ही लाइनें लगनी शुरू हाे गई। मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षा के भारी इंतजाम है। सुबह 8 बजे तक 2.8 प्रतिशत मतदान हुआ।

जिले में 9 लाख 5 हजार 416 मतदाता हैं। इनमें से 4 लाख 87 हजार 290 पुरुष व 4 लाख 18 हजार 125 महिला मतदाता हैं। पंच एवं सरपंच पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए जिले में 1,019 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 265 संवेदनशील तथा 360 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।

गेट के बाहर तैनात सुरक्षा बल

गेट के बाहर तैनात सुरक्षा बल

किस खंड में कितने पंच- सरपंच
खंड आदमपुर में 318 पंच व 26 सरपंच, खंड अग्रोहा में 302 पंच व 22 सरपंच, खंड बरवाला में 558 पंच व 44 सरपंच, खंड हांसी प्रथम में 656 पंच व 55 सरपंच, खंड हांसी द्वितीय में 300 पंच व 23 सरपंच, खंड हिसार प्रथम में 560 पंच व 47 सरपंच, खंड हिसार द्वितीय में 516 पंच व 42 सरपंच, खंड नारनौंद में 376 पंच व 30 सरपंच तथा खंड उकलाना में 253 पंच व 18 सरपंच के पद हैं।

बहबलपुर में मतदान करती महिलाएं

बहबलपुर में मतदान करती महिलाएं

इनमें सर्वसम्मति से चुने गए
जिले के विभिन्न 5 खंडों के 6 गांवों में पंच व सरपंच सर्वसम्मति से चुने गए हैं। खंड आदमपुर में महलसरा, खंड हिसार प्रथम में ढाणी जाटान, खंड हिसार दितीय में कालावास, खंड उकलाना में कुंदनपुरा तथा खंड हांसी प्रथम में ढाणा खुर्द व गांव ढ़ाणी मेंहदा में ग्राम पंचायत का गठन निर्विरोध हुआ है।

हांसी के गांव में वोटिंग करने के लिए लाइन में लगे मतदाता

हांसी के गांव में वोटिंग करने के लिए लाइन में लगे मतदाता

8 पंचायत समिति सदस्य 4 महिला व 4 पुरुष भी सर्वसम्मति से चुने गए हैं, जिनमें अग्रोहा, बरवाला, हांसी प्रथम व हिसार दितीय में एक-एक तथा हिसार प्रथम व उकलाना में दो-दो सदस्य शामिल हैं। जिले के विभिन्न खंडों में 3839 पंच पदों में 2572 निर्विरोध चुने जा चुके हैं, जिनमें 1311 पुरुष तथा 1261 महिलाएं शामिल हैं।

मतदान के लिए लाइन में लगे हुए लोग

मतदान के लिए लाइन में लगे हुए लोग

Latest News

Featured

You May Like