Jobs Haryana

गुजरात चुनाव में PAK की एंट्री, असम के CM ने कहा- पाकिस्तान जानता है कि अगर भारत में दो बम फटे तो उसके यहां...

गुजरात चुनाव के लिए सियासी लड़ाई तेज हो गई है.
 | 
गुजरात चुनाव में PAK की एंट्री, असम के CM ने कहा- पाकिस्तान जानता है कि अगर भारत में दो बम फटे तो उसके यहां...

गुजरात चुनाव के लिए सियासी लड़ाई तेज हो गई है. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा भी बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार में उतर गए हैं.

उन्होंने अहमदाबाद में नरोदा और दरियापुर में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से पाकिस्तान जानता है कि अगर भारत में दो धमाके हुए तो पाकिस्तान में 20 बम फटेंगे.

इस दौरान उन्होंने दिल्ली के श्रद्धा वालकर मर्डर केस का उदाहरण देते हुए पूरे देश में लिव जिहाद के खिलाफ कानून लाने पर जोर दिया.

शर्मा ने कहा, 'आज भारत में एक वर्ग है, वो वर्ग के व्यक्ति की स्वाधीनता है कि एक को शादी करो, थोड़े दिन बाद दूसरे को शादी करो, थोड़े दिन बाद तीसरी को शादी करो.

अगर आप तलाक देते रहे तो चौथा, पांचवा, छठा, सातवां, जितना शादी कर सकते हो. अरे ये देश का कानून हो सकता है क्या? महिलाओं का इतना अपमान हो सकता है क्या? इसलिए आज हमारे देश को क्या जरूरत है?

यूनिफॉर्म सिविल कोड को ये देश को जरूरत है...ये काम खाली बीजेपी कर सकता है, महिला सशक्तीकरण का काम खाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं और इसलिए हम लोगों को पीएम को ताकत देना है.'

उन्होंने कहा, 'नरेंद्र मोदी को सत्ता संभाले 7-8 साल हो चुके हैं...अगर आज आप तवांग जाएंगे वहां रेलवे और हाईवे का काम चल रहा है और एयरोप्लेन हैंगर बन चुका है.

आज अगर चीन ल्हासा से तवांग दो घंटे में आ जाता है तो भारतीय सेना तेजपुर से एक घंटे में पहुंच सकती है. पहले 14 दिन लगते थे. आज हमारे देश की सीमा सुरक्षित हैं. यह लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, असम,जम्मू-कश्मीर में सुरक्षित हैं.'

26/11 मुंबई हमले और 2001 पार्लियामेंट अटैक का जिक्र करते हुए शर्मा ने कहा, 'आज नरेंद्र मोदी पीएम हैं तो ये कब कहां (आतंकी हमले) है? पाकिस्तान से भारत आने वाले सभी बंदूकधारी अब कहां गायब हो गए हैं?

क्योंकि आज पाकिस्तान को पता है कि अगर भारत में दो बम फटे तो पाकिस्तान में 20 बम फटेंगे.' सरमा ने कहा कि इस बार का गुजरात चुनाव बीजेपी की जीत के बारे में ज्यादा नहीं है. इसका तो पार्टी को यकीन है. यह चुनाव सुनिश्चित करने के लिए है कि नरेंद्र मोदी 2024 के चुनावों में प्रधानमंत्री के रूप में वापसी करें.

आम आदमी पार्टी के बारे में शर्मा ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि वे मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे. जब गुजरात में मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, एम्स बन रहे हैं तो मोहल्ला क्लीनिक किस काम के?

अरविंद केजरीवाल पंजाब चुनाव में जीते, वहां का हाल देख लीजिए. हर दिन किसी न किसी की हत्या हो रही है. पंजाब दहशत के दौर में लौट रहा है. बम और बंदूकें वापसी कर रही हैं.'

Latest News

Featured

You May Like