Jobs Haryana

New Alto 2022: न्यू Alto के 7 रियल फोटोज आए सामने, बाहर से खूबसूरत तो अंदर से बेहद लग्जरी है; यहाँ देखें

2022 new Alto: इन फोटोज को देखकर आप भी न्यू ऑल्टो को पहली ही नजर में पसंद कर लेंगे। इसका डिजाइन मारुति सेलेरियो से काफी मिलता-जुलता है।
 | 
Maruti Alto,  Maruti Alto K10,  Maruti Alto K10 Price,  Maruti Alto K10 Features,  Maruti Alto K10 Engine,  Maruti Alto K10 Speed,  Maruti Alto K10 Interior,  Maruti Alto K10 Variants,मारुति ऑल्टो, मारुति ऑल्टो K10, मारुति ऑल्टो K10 कीमत, मारुति ऑल्टो K10 फीचर्स, मारुति ऑल्टो K10 इंजन, मारुति ऑल्टो K10 स्पीड, मारुति ऑल्टो K10 इंटीरियर, मारुति ऑल्टो K10 वैरिएंट

Maruti Suzuki New Alto 2022: मारुति की न्यू ऑल्टो का इंतजार सभी को है। ये कंपनी की सबसे सस्ती हैचबैक होने के साथ अब बिग, बोल्ड और ब्यूटीफुल भी हो चुकी है। अब तक इसके स्पाई फोटोज ही सामने आए थे, लेकिन अब न्यू ऑल्टो का एक्सीटिरयर, इंटीरियर और कलर्स सभी की डिटेल सामने आ चुकी है। इन फोटोज के Rushlane Spylane ने लीक किया है। यकीन मानिए इन फोटोज को देखकर आप भी न्यू ऑल्टो को पहली ही नजर में पसंद कर लेंगे। इसका डिजाइन मारुति सेलेरियो से काफी मिलता-जुलता है। इतना ही नहीं, न्यू ऑल्टो में आपको ज्यादा स्पेस भी मिलने वाला है। बता दें कि मारुति इस 18 अगस्त को लॉन्च करने वाली है। तो चलिए लॉन्चिंग से पहले ही इसके लीक हुए फोटोज से गाड़ी की पूरी डिटेल आपको बताते हैं।

 

 

न्यू ऑल्टो K10 का एक्सटीरियर
न्यू ऑल्टो K10 के फ्रंट की बात की जाए तो इसमें न्यू डिजाइन की गई ग्रिल मिलेगी। ये हुंडई निओस i10 के जैसी लग रही है। इस ग्रिल के नीचे की तरफ ये पतली ग्रिल दिख रही है, जिसने सामने के बंपर को पूरा कवर किया है। इसके बोनट के दोनों तरफ डिजाइन दिया गया है। पीछे की तरफ इसका डिजाइन सेलेरियो से काफी मिलता-जुलता है। वहीं, इसमें स्टील रिम मिलेंगी। जो व्हील कैप के साथ आएंगे। कार में इलेक्ट्रॉनिक ORVM दिए हैं। कार के चारों तरफ अलग-अलग सेक्शन में क्रोम दिखाई दे रही है।

न्यू ऑल्टो K10 का इंटीरियर
बात करें न्यू ऑल्टो K10 के इंटीरियर की तो कंपनी ने यूथ का पूरा ध्यान रखते हुए इसे खूबसूरत बनाने की कोशिश की है। इसका डैशबोर्ड मैट ब्लैक कलर का दिख रहा है। डैशबोर्ड के सेंटर में एक 7-इंच इन्फोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन के ब्लूटूथ से कनेक्ट होने के बाद इस पर कॉल, मैसेज, नेविगेशन जैसे फीचर्स इस्तेमाल कर पाएंगे। इन्फोटेनमेंट के ठीक ऊपर AC विंग्स और नीचे की तरफ AC स्विच और बटन दिए हैं। इसमें एस-प्रेसो के जैसा स्पीडोमीटर (ओडोमीटर) दिया है। हालांकि, स्टीयरिंग पर कोई बटन नहीं दिख रहे।

न्यू ऑल्टो K10 के कलर्स
मारुति की इस हैचबैक को आप 6 कलर्स में खरीद पाएंगे। इसमें सॉलिड व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्रेनाइट ग्रे, सीजलिंग रेड, स्पीडी ब्लू और अर्थ गोल्ड शामिल हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग्स, रियर पार्किंग सेंसर, ABS जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड वैरिएंट में मिलेंगे। कार की बैक सीट और बूट स्पेस को लेकर कोई फोटो सामने नहीं आई है। न्यू ऑल्टो अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा बड़ी और स्पेसियस है।

मारुति ऑल्टो K10 का इंजन और वैरिएंट
मारुति ऑल्टो K10 का जो डॉक्युमेंट लीक हुआ है उसके मुताबिक इस हैचबैक को STD, LXi, VXi और VXi+ वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इन सभी में (O) वैरिएंट भी मिलेगा। ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (AGS) वाले 3 वैरिएंट में भी शामिल हैं। ये सभी वैरिएंट 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन वाले हैं। चलिए आपको एक बार ऑल्टो K10 के सभी वैरिएंट के बारे में बताते हैं।

1. Maruti Alto K10 STD 1L 5MT
2. Maruti Alto K10 LXi 1L 5MT
3. Maruti Alto K10 LXi (O) 1L 5MT
4. Maruti Alto K10 VXi 1L 5MT
5. Maruti Alto K10 VXi (O) 1L 5MT
6. Maruti Alto K10 VXi+ 1L 5MT
7. Maruti Alto K10 VXi+ (O) 1L 5MT
8. Maruti Alto K10 VXi 1L AGS
9. Maruti Alto K10 VXi 1L (O) AGS
10. Maruti Alto K10 VXi+ 1L AGS
11. Maruti Alto K10 VXi+ 1L (O) AGS

न्यू ऑल्टो K10 के इंजन की डिटेल
नई ऑल्टो K10 में 998cc का नैचुरली एस्पिरेटेड K10C पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 5,500 RPM पर 66 bhp की पावर और 3,500 RPM पर 89 Nm का टार्क जनरेट करने में कैपेबल होगा। मारुति ने ये इंजन सेलेरियो, न्यू एस-प्रेसो और वैगनआर में भी दिया है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ-साथ 5-स्पीड AGS (AMT) ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। NCT रजिस्ट्रेशन पेपर्स के मुताबिक, ऑल्टो K10 भारत में बिक रही ऑल्टो से बड़ी है। नई ऑल्टो K10 की लंबाई 3,530mm, चौड़ाई 1,490mm, ऊंचाई 1,520mm, और व्हीलबेस 2,380mm है। इसका वजन भी 1,150 किलोग्राम है। 2022 मारुति ऑल्टो की एक्स-शोरूम कीमत 3.50 लाख रुपए के आसपास होगी।

Latest News

Featured

You May Like