Jobs Haryana

स्टेनो, जूनियर असिस्टेंट और कंप्यूटर ऑपरेटर समेत इन पदों पर निकली 3000 से ज्यादा सरकारी नौकरी

AP High Court Recruitment 2022: आंध्र प्रदेश का उच्च न्यायालय कार्यालय अधीनस्थ, कंप्यूटर ऑपरेटर, जूनियर सहायक, स्टेनो और अन्य पदों पर 3000 से ज्यादा वैकेंसी निकली हैं.

 | 
स्टेनो, जूनियर असिस्टेंट और कंप्यूटर ऑपरेटर समेत इन पदों पर निकली 3000 से ज्यादा सरकारी नौकरी

High Court Recruitment 2022: आंध्र प्रदेश के उच्च न्यायालय में अनुभाग अधिकारी / न्यायालय अधिकारी / संवीक्षा अधिकारी / लेखा अधिकारी, सहायक अनुभाग अधिकारी (एएसओ), ओवरसियर, प्रक्रिया सर्वर, कार्यालय अधीनस्थ, कोर्ट मास्टर और माननीय न्यायाधीशों के व्यक्तिगत सचिव और रजिस्ट्रार, सहायक, परीक्षक, टाइपिस्ट, कॉपिस्ट, सहायक ओवरसियर, ड्राइवर, स्टेनोग्राफर और जूनियर असिस्टेंट पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

आंध्र प्रदेश के जिला न्यायालयों और आंध्र प्रदेश के उच्च न्यायालय में तीन हजार से ज्यादा वैकेंसी उपलब्ध हैं. उम्मीदवार आखिरी तारीख को या उससे पहले पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन लिंक आधिकारिक वेबसाइट यानी hc.ap.nic.in पर उपलब्ध है.

IPL 2018: Tickets sold out for Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings match at Chinnaswamy Stadium
एपी के जिला न्यायालयों में कार्यालय अधीनस्थ के लिए कुल 1520 वैकेंसी की घोषणा की गई है, कनिष्ठ सहायक के 681 पद, प्रोसेस सर्वर के 439 पद, कॉपिस्ट के 209 पद, टाइपिस्ट के 170 पद, फील्ड सहायक के 158 पद, कार्यालय अधीनस्थ के 135 पद, आशुलिपिक ग्रेड- III के 114 पद, परीक्षक के 112 पद, सहायक अनुभाग अधिकारी के 13 पद, चालक (हल्के वाहन) के 20 पद, टाइपिस्ट के 16 पद और कॉपिस्ट के 20 पद, सहायक के 14 पद और परीक्षक के 13 पद, 11 कंप्यूटर ऑपरेटर के 08 पद, ड्राइवर के 08 पद, सेक्शन ऑफिसर / कोर्ट ऑफिसर / स्क्रूटनी ऑफिसर / अकाउंट ऑफिसर के 09 पद, रिकॉर्ड असिस्टेंट के 09 पद, ओवरसियर के 01 पद और असिस्टेंट ओवरसियर के 01 पद भरे जाने हैं.

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पदों पर सेलेक्ट होने वालों को 40970 रुपये से लेकर 124380 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी. कंप्यूटर ऑपरेटर के पदों पर सेलेक्ट होने वालों को 40970 रुपये से लेकर 124380 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी. असिस्टेंट ऑवजर्वर के पद पर सेलेक्ट होने वालों को 25220 रुपये से लेकर 80910 रुपये महीना तक सैलरी मिलेगी.

Latest News

Featured

You May Like