Jobs Haryana

Mehreen Qazi Photos: अब येलो सूट में दिखीं टीना डाबी के Ex पति की होने वाली पत्नी, लोग बोले- अतहर साहब की किस्मत देखो

Mehreen Qazi Latest Photos: आईएएस अफसर टीना डाबी (Tina Dabi) के एक्स हसबैंड अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) जल्द ही कश्मीर की रहने वाली डॉक्टर महरीन काजी (Mehreen Qazi) से निकाह करने वाले हैं. जब से अतहर आमिर ने सगाई की फोटोज शेयर की हैं, उसके बाद से ही डॉक्टर महरीन काजी चर्चा में बनी हुई हैं और लगातार उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. अब महरीन ने अपने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीरें शेयर की हैं, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है. 
 | 
Mehreen Qazi Photos: अब येलो सूट में दिखीं टीना डाबी के Ex पति की होने वाली पत्नी, लोग बोले- अतहर साहब की किस्मत देखो

आईएएस अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) की होने वाली पत्नी डॉक्टर महरीन काजी (Mehreen Qazi) ने अपने इंस्टाग्राम पर पीले रंग के सलवार सूट में तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है. महरीन ने हाथों और पैरों में मेंहदी लगाया हुआ है.

2/7

डॉक्टर महरीन काजी (Mehreen Qazi) और अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) की हाल ही में मेहंदी सेरेमनी हुई थी. नई फोटोज में महरीन के हाथों और पैरों मे मेहंदी साफ नजर आ रही हैं.

3/7

डॉक्टर महरीन काजी (Doctor Mehreen Qazi) की फोटोज पर करीब 19 हजार लाइक्स आ चुके हैं और हजारों लोगों ने कमेट किया है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'अतहर साहब की किस्मत तो देखो', वहीं अन्य यूजर ने लिखा, 'माशा अल्लाह'.

4/7

मेहंदी सेरेमनी में भी डॉक्टर महरीन काजी (Doctor Mehreen Qazi) काफी खूबसूरत लुक में नजर आईं थीं और उन्होंने फ्लोरल प्रिंट का क्रीम कलर का लहंगा पहना था. महरीन ने लहंगे के साथ गुलाबी रंग का डिजाइनर दुपट्टा भी कैरी किया था.

5/7

आईएएस अफसर अतहर आमिर खान (Athar Aamir Khan) और डॉक्टर महरीन काजी (Doctor Mehreen Qazi) ने हाल ही में सगाई की थी. सगाई में भी दोनों काफी सुंदर लग रहे थे और दोनों की तस्वीरें लगातार वायरल रही हैं. लोग महरीन और आमिर को जमकर बधाइयां भी दे रहे हैं.

6/7

डॉक्टर महरीन काजी (Mehreen Qazi) जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं और पेशे से डॉक्टर हैं. डॉक्टर महरीन दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान में में साइंटिफिक ऑफिसर हैं. इसके अलावा महरीन एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं और वह कई ब्रांड्स को एंडोर्स भी करती हैं.

7/7

डॉक्टर महरीन काजी (Mehreen Qazi) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 3.29 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. महरीन का स्टाइल सेंस काफी अच्छा और उनके स्टाइल व फैशन से कोई भी इंस्पायर हो सकता है.वह इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी स्टाइलिश फोटोज शेयर करती रहती हैं.

Latest News

Featured

You May Like