Jobs Haryana

India Forex Reserves: विदेशी मुद्रा कोष बढ़कर 547.25 अरब डॉलर पहुंचा, जानें कितना रहा सोने का भंडार

India Forex Reserves का विदेशी मुद्रा भंडार 18 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 2.54 अरब डॉलर बढ़कर 547.25 अरब डॉलर पहुंच गया है.

 | 
India Forex Reserves: विदेशी मुद्रा कोष बढ़कर 547.25 अरब डॉलर पहुंचा, जानें कितना रहा सोने का भंडार

India Forex Reserves 2022: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से देश के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) के आंकड़े जारी कर दिए है. आपको बता दे कि 18 नवंबर तक देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.54 अरब डॉलर बढ़कर 547.25 अरब डॉलर पहुंच गया है. 

RBI ने जारी किये आंकड़े 
आरबीआई (RBI) ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है. 18 नवंबर को समाप्त सप्ताह में लगातार दूसरे हफ्ते भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2.537 अरब डॉलर बढ़कर 547.252 अरब डॉलर हो गया है. पिछले साल अगस्त 2021 के बाद उच्चतम साप्ताहिक वृद्धि के बाद यह 14.721 बिलियन अमरीकी डालर बढ़कर 544.715 बिलियन अमरीकी डॉलर हो गया था.

सुधारवादी नेता अनवार इब्राहिम के हाथों में आई मलेशिया की कमान, जानें भारत के साथ रिश्तों पर क्या होगा असर

ऐसे होता है इस्तेमाल 
अक्टूबर 2021 में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था. उसके बाद केंद्रीय बैंकों की ओर से लगातार ब्याज दरें बढ़ाने और वैश्विक दबाव के कारण इसमें लगातार गिरावट दर्ज की गई है. केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) रुपये की रुपये को मजबूत बनाए रखने के लिए फॉरेक्स रिजर्व (India Forex Reserves) का इस्तेमाल करता है. 

कितना रहा स्वर्ण भंडार 
RBI से जारी साप्ताहिक सांख्यिकीय अनुपूरक के अनुसार विदेशी मुद्रा संपत्ति (FCA) शुक्रवार को जो कुल भंडार का एक प्रमुख घटक है. 1.76 बिलियन अमरीकी डालर बढ़कर 484.288 बिलियन अमरीकी डालर हो गया है. डॉलर की तुलना में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी इकाइयों में आई मजबूती से वृद्धि दर्ज की गई है. इस दौरान देश का स्वर्ण भंडार 315 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.011 अरब डॉलर हो गया है. RBI ने कहा कि उक्त सप्ताह में विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 35.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 17.906 अरब डॉलर हो गया है.

Latest News

Featured

You May Like