Jobs Haryana

रोहतक में बेटा घर से 3 लाख लेकर भागा:12वीं के छात्र ने मां से की धक्कामुक्की; 2 दिन से लड़ रहा था

हरियाणा के जिला रोहतक के गांव किलोईखास निवासी 12वीं का छात्र अपने ही घर से 3 लाख रुपए चोरी करके फरार हो गया
 | 
हरियाणा के जिला रोहतक के गांव किलोईखास निवासी 12वीं का छात्र अपने ही घर से 3 लाख रुपए चोरी करके फरार हो गया है। जब मां ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने मां के साथ धक्का-मुक्की की। मां से छूटकर किशोर घर में खड़ा मोटर साइकिल लेकर भाग गया। दो दिन पहले भी आरोपी ने मां के साथ झगड़ा किया था, जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

हरियाणा के जिला रोहतक के गांव किलोईखास निवासी 12वीं का छात्र अपने ही घर से 3 लाख रुपए चोरी करके फरार हो गया है। जब मां ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने मां के साथ धक्का-मुक्की की। मां से छूटकर किशोर घर में खड़ा मोटर साइकिल लेकर भाग गया। दो दिन पहले भी आरोपी ने मां के साथ झगड़ा किया था, जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

पीड़ित मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी सास ने अपने भाई से किसी काम के लिए 3 लाख रुपए मंगवाए थे। उन्होंने मंगलवार को पैसे अलमारी में रखे थे। इसके बाद सास खेत में चली गई। पीछे से बेटा घर आया। उसने अलमारी में रखे 3 लाख रुपए निकल लिए। यह देखकर बेटे को रोकने का प्रयास किया तो वह झगड़ने लगा। उसने धक्का-मुक्की भी की।

वह चंगुल से छूटकर मोटर साइकिल लेकर चला गया। मां ने घटना की सूचना सास व अन्य परिजनों को दी। जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कार्यकारी प्रभारी SI रामनिवास ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार, छात्र के साथ दो दिन पहले भी घर में झगड़ा हुआ था। इसलिए यह स्पष्ट किया जा रहा है कि जो आरोप उस पर लगाए गए हैं, वे सही हैं या नहीं।

Latest News

Featured

You May Like