Jobs Haryana

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बीमा कंपनी का आएगा IPO, मिल गई ये मंजूरी

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के इंवेस्टमेंट वाली एक बीमा कंपनी का आईपीओ बहुत जल्द बाजार में दस्तक देगा. इसके लिए बीमा सेक्टर के रेग्यूलेटर इरडा ने मंजूरी भी दे दी है.

 | 
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बीमा कंपनी का आएगा IPO, मिल गई ये मंजूरी

अगर आप विराट कोहली (Virat Kohli) या अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के फैन हैं, तो बहुत जल्द आप उनकी इंश्योरेंस कंपनी में निवेश भी कर सकेंगे. जी हां, दोनों सेलिब्रिटी के निवेश वाली गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी को आईपीओ (Go Digit General Insurance Company IPO) लाने के लिए इरडा (IRDAI) ने अपनी मंजूरी दे दी है. हालांकि अभी सेबी (SEBI) की अनुमति मिलना बाकी है. ये आईपीओ करीब(Go Digit IPO Size) 1250 करोड़ रुपये का होगा. जानें इसकी पूरी डिटेल…

अगस्त में फाइल किए थे आईपीओ के पेपर

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस ने इस साल 17 अगस्त को आईपीओ लाने के लिए कागजात दाखिल किए थे. कनाडा के फेयरफैक्स ग्रुप के निवेश वाली इस साधारण बीमा कंपनी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का भी निवेश है. इरडा ने शुक्रवार को कंपनी के आईपीओ को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है.

Here's what Anushka Sharma and Virat Kohli are advising the younger  generation; Do not miss their PDA | PINKVILLA

आईपीओ में जारी होंगे 1250 करोड़ के फ्रेश शेयर

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी के आईपीओ में 1250 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर होंगे. इसके अलावा मौजूदा शेयर होल्डर्स के 10,94,45,561 शेयर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए रखे जाएंगे. आईपीओ से जुटाए जाने वाले पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने, सॉल्वेंसी लेवल के रखरखाव और अन्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने में करेगी.

फुल आईपीओ से पहले एक प्री-आईपीओ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपना फुल आईपीओ लाने से पहले एक प्री-आईपीओ प्लेसमेंट (Pre-IPO Placement) भी कर सकती है. ये करीब 250 करोड़ रुपये का हो सकता है. अगर ऐसा होता है, तो बाद में जब फुल आईपीओ आएगा तब कंपनी फ्रेश इश्यू का साइज (Reduce Fresh Issue Size) कम कर सकती है.

कई तरह के बीमा करती है Go Digit

Go Digit General Insurance कई तरह के साधारण बीमा देती है. इसमें मोटर वाहन इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्यरेंस, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस और मैरीटाइम इंश्योरेंस जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं.

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस देश की उन शुरुआती कंपनियों में से एक है, जिसने क्लॉउड आधारित साधारण बीमा सर्विस देनी शुरू की . कंपनी ने ऐसा एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस डेवलप किया है, जो एक साथ कई चैनल पार्टनर के साथ काम करता है. कंपनी अब तक1.65 करोड़ से अधिक बीमा पॉलिसी जारी कर चुकी है.

English Headline : Virat Kohli and Anushka Sharma backed Go Digit General Insurance IPO gets final approval from IRDAI.

Latest News

Featured

You May Like