Jobs Haryana

IAS Love Story: IAS Athar Aamir Khan के प्यार में बहीं मंगेतर मेहरीन, आप सुनकर हैरान हो जाओगे

मेहरीन ने कहा कि आपकी पत्नी होने के लिए और इंतज़ार नहीं कर सकती हूँ. आपका अगला जन्मदिन आपकी पत्नी के रूप में मनाना चाहती हूँ.

 | 

IAS Love Story: IAS Athar Aamir Khan देश से सबसे चर्चित आईएएस में से एक अतहर आमिर खान का आज पांच सितंबर को जन्मदिन है. इस मौके पर उनकी मंगेतर डॉ. मेहरीन ने ज़बरदस्त प्यार दिखाया. न सिर्फ तस्वीरें शेयर कीं, बल्कि पर प्यार में डूब कर काफी कुछ लिखा, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है. अतहर आमिर खान ने भी उसी अंदाज़ में अपनी मंगेतर को जवाब भी दिया और खुद भी प्यार का इज़हार किया.

Dr  mehreen qazi

इस तरह किया बर्थडे विश

मंगेतर मेहरीन ने अतहर आमिर खान की तस्वीरें शेयर कर लिखा कि ये दिन बेहद ख़ास है. मेरी जिंदगी की रोशनी को जन्मदिन की मुबारकबाद. आप मेरे लिए वह गिफ्ट हैं जो यूनिवर्स ने मुझे दिया है.

मेरे सबसे अच्छे दोस्त और प्रेमी

मेरे सबसे अच्छे दोस्त और प्रेमी

मेहरीन ने लिखा कि आप मेरे सबसे अच्छे दोस्त, साथी और प्रेमी हैं. आपका हर दिन, साल और जिंदगी बेहद खूबसूरत हो.

जल्दी करनी है मुझे शादी

जल्दी करनी है मुझे शादी

मेहरीन ने कहा कि आपकी पत्नी होने के लिए और इंतज़ार नहीं कर सकती हूँ. आपका अगला जन्मदिन आपकी पत्नी के रूप में मनाना चाहती हूँ.

अतहर ने भी किया इज़हार

अतहर ने भी किया इज़हार

मेहरीन की इन बातों का अतहर आमिर खान ने इसी अंदाज़ में जवाब भी दिया. और खुलकर इज़हार किया.

अतहर ने कहा- आई लव यू

अतहर ने कहा- आई लव यू

अतहर आमिर खान ने जवाब देते हुए कहा कि मेरी जान बहुत बहुत शुक्रिया. आपने आज मुझे बेहद अच्छा महसूस कराया. आई लव यू.

Latest News

Featured

You May Like