Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, अब खाद के लिए नहीं लगेंगी लाइनें, किसान को बुलाकर देगी खाद

Haryana News हरियाणा सरकार ने खाद की कालाबाजारी और किल्‍लत की समस्‍या से निपटने के लिए बड़ा कदम उठाया है। राज्‍य में किसानों को अब कतार में लगने की जरूरत नहीं होगी। राज्‍य में अब किसानोंं को बुलाकर खाद दी जाएगी। 

 | 
हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, अब खाद के लिए नहीं लगेंगी लाइनें, किसान को बुलाकर देगी खाद

Haryana Fertilizer: हरियाणा सरकार ने राज्‍य में खाद के लिए मारामारी और इनकी कालाबाजारी समाप्‍त करने के लिए बढ़ा कदम उठाया है। इससे अब किसानों को खादों के लिए लाइनें नहीं लगानी नहीं पड़ेगी। अब किसानों को बुलाकर खाद दी जाएगी।  

किसानों के हिस्‍से की खाद व्‍यापारी ब्‍लैक में खरीद  लेते हैं     

दरअसल, हरियाणा के किसानों के हिस्से का खाद व्यापारी ब्लैक में खरीद रहे हैं और बाद में मनमानी रेट पर बेचते हैं। इसके साथ ही प्रदेश के पड़ोसी राज्यों में भी हरियाणा के खाद की अवैध सप्लाई हो रही है। प्रदेश सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए भविष्य में खाद की बिक्री के लिए ठीक उसी तरह का सिस्टम तैयार करने का निर्णय लिया है, जिस तरह का सिस्टम मंडी में किसान द्वारा फसल की बिक्री के दौरान अपनाया जाता है। यानी किसान को उसके फोन पर संदेश आएगा। तभी वह संबंधित पैक्स में खाद की खरीद के लिए जा सकेगा। बाकी दिनों में किसान को खाद के लिए कहीं लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। 

कृषि मंत्री जल्‍द नई स‍िस्‍टम के बारे में सीएम से करेंगे चर्चा 

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल इस नए सिस्टम के बारे में जल्दी ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करेंगे। प्रदेश में पिछले साल अगस्त से नवंबर तक तीन लाख दो हजार टन खाद की खपत हुई थी। इस साल अब तक तीन लाख दस हजार टन खाद बेची जा चुकी है। राज्य सरकार के पास 27 लाख टन खाद का स्टाक उपलब्ध है। आठ कंटेनर खाद इसी माह आने हैं, जिनमें 20 हजार टन खाद पहुंचेगा। प्रदेश सरकार के पास यूरिया का ढ़ाई लाख टन का भंडार है। 

केंद्रीय उर्वरक मंत्री ने उर्वरकों की उपलब्‍धता की समीक्षा की 

कृषि मंत्री दलाल ने दावा किया कि प्रदेश में खाद की कमी नहीं है, लेकिन विपक्षी दलों के नेता जानबूझकर सुर्खियों में बने रहने तथा भोले किसानों को लाइन में खड़े रखने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं। दूसरी तरफ, केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डा. मनसुख मंडाविया ने राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ उर्वरक की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि उर्वरकों का पर्याप्त उत्पादन हो रहा है और उनकी कोई कमी नहीं है, परंतु कृषि क्षेत्र के लिए पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को विनियर और प्लाईवुड जैसे उद्योगों में यूरिया के इस्तेमाल को सख्ती से रोकना होगा। 

खाद की अवैध सप्‍लाई रोकने को पड़ोसी राज्‍यों की सीमाओं की होगी नाकेबंदी 

जेपी दलाल के अनुसार, खाद की कालाबाजारी रोकने व पड़ोसी राज्यों में खाद की अवैध सप्लाई रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर नाकेबंदी का आदेश दिया जा चुका है। साथ ही ब्लैक में खाद बेचने वाले व्यापारियों पर कार्रवाई को लेकर अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। विभागीय अधिकारी लगातार गोदामों और दुकानों को चेक करेंगे। 

हरियाणा से पंजाब, राजस्थान और यूपी में खाद भेजने की सूचनाएं हैं। कृषि विभाग मुख्यालय लगातार जिलों पर नजर रख रहा है। दलाल ने उर्वरक कंपनियों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध करवाएं। जेपी दलाल ने कहा कि खाद की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए तमाम डीसी और एसपी को भी निर्देश जारी किए हैं। 

Latest News

Featured

You May Like