Haryana News हरियाणा में दो बरवाला के फेर में फंसी सरकार, पंचायत समिति चुनाव में हो गया ये बड़ा काम
दो बरवाला के फेर में फंसी प्रदेश सरकार।
Thu, 26 Jan 2023
| 
Haryana News : दो बरवाला के फेर में फंसी प्रदेश सरकार।
एक बरवाला हिसार में तो दूसरा पंचकूला में।
दोनों बरवाला में करवा दिया पंचायत समिति प्रधान उपप्रधान का गलत चुनाव।
जहां महिला चुनी जानी थी, वहां पुरुष चुन लिया गया और जहां पुरुष चुना जाना था, वहां महिला चुन ली गई।
गलत चुनाव पर स्टेट इलेक्शन कमीशन ने डीजी विकास एवं पंचायत विभाग को लिखा पत्र।
इतनी बड़ी गलती के लिए जिम्मेदार कौन? क्या किसी पर कार्रवाई होगी या फिर सिर्फ चेतावनी दी जाएगी?