Jobs Haryana

Haryana Doctor: भावी डाक्‍टरों व हरियाणा सरकार में टकराव, राज्‍य में अनिवार्य रूप से देनी होगी सात साल की सेवा

Haryana Medical Education हरियाणा में मेडिकल विद्यार्थियों और राज्‍य सरकार के बीच टकराव बढ़ गया है। मेडिकल कालेजों के एमबीबीएस के विद्यार्थी ब्रांड कम लोन एग्रीमेंट में नहीं बंधना चाहते हैं। राज्‍य सरकार ने भावी डाक्‍टरों के लिए राज्‍य में सात साल सेवा देना अनिवार्य किया है। 
 | 
भावी डाक्‍टरों व हरियाणा सरकार में टकराव, राज्‍य में अनिवार्य रूप से देनी होगी सात साल की सेवा

Haryana Medical Education: हरियाणा के सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले भावी चिकित्सकों और प्रदेश सरकार के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में डाक्टरों की कमी को पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रही सरकार और आंदोलनकारी एमबीबीएस के विद्यार्थियों में से कोई भी झुकने को तैयार नहीं हैं। प्रदेश के सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए हरियाणा सरकार ने सात साल की सेवाएं इसी राज्य में देना अनिवार्य किया है।

हरियाणा में सिर्फ सात साल की सेवाएं मांग रही सरकार

हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में सात साल सेवाएं देने का वादा करने वाले किसी भी एमबीबीएस स्टूडेंस से बांड की राशि वसूल नहीं की जाएगी। यह राशि एमबीबीएस की पढ़ाई की पूरी अवधि के लिए करीब 40 लाख रुपये है। यदि एमबीबीएस के स्टूडेंट अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद हरियाणा में सेवाएं नहीं देना चाहते अथवा किसी दूसरे राज्य में जाते हैं या अपना स्वयं का क्लीनिक खोलते हैं तो ऐसे स्टूडेंट्स से प्रदेश सरकार बांड की राशि वसूल करेगी। खास बात यह है कि बांड की राशि नगद नहीं मांगी जा रही है। यह बांड-कम-लोन एग्रीमेंट है, जो पढ़ाई पूरी होने के बाद अमल में लाया जाएगा।

बांड कम लोन एग्रीमेंट में खुद को बांधना नहीं चाह रहे एमबीबीएस के स्टूडेंट्स

हरियाणा सरकार और भावी चिकित्सकों में बांड राशि का एग्रीमेंट ही टकराव की मुख्य वजह है। सरकार एमबीबीएस के स्टूडेंट्स को हरियाणा में सेवाएं देने के लिए रोकना चाहती है और भावी चिकित्सक इसके लिए तैयार नहीं हैं। वह बांड राशि का विरोध कर रहे हैं।

प्रदेश सरकार ने स्टूडेंट्स के आंदोलन को ध्यान में रखते हुए हालांकि कुछ राहत भी दी है, लेकिन आंदोलनकारी उससे संतुष्ट नहीं हैं और पूरी बांड राशि की व्यवस्था को खत्म करने की मांग पर अड़े हुए हैं। इस पूरे मामले में अब गेंद मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पाले में है।

हरियाणा के 28 हजार डाक्टरों की जरूरत

हरियाणा की आबादी 2.83 करोड़ है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के मुताबिक प्रति एक हजार लोगों पर एक चिकित्सक होना चाहिए। पूरे उत्तर भारत में सबसे खराब हालत हरियाणा की है। यहां 6300 लोगों पर एक डाक्टर है। उत्तर प्रदेश की आबादी कई गुणा है, लेकिन वहां भी 3700 लोगों पर एक डाक्टर कार्यरत है।

राज्य में डाक्टरों के 3516 पद ही स्वीकृत हैं। अगस्त में 847 डाक्टरों की भर्ती के पास कार्यरत डाक्टरों की संख्या 3463 हो गई है, लेकिन आबादी के लिहाज से प्रदेश में 28 हजार 300 डाक्टरों की जरूरत है। इसलिए प्रदेश सरकार चाहती है कि राज्य के मेडिकल कालेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स कम से कम सात साल तक अपने प्रदेश में जरूरतमंद लोगों की सेवा करें। इसके बदले में सरकार उन्हें बढ़िया मानदेय और सुविधाएं देगी।

हर साल निकल रहे 1735 डाक्टर, इन्हें तीन हजार तक ले जाने का लक्ष्य

हरियाणा में इस समय करनाल, फरीदाबाद, नूंह (मेवात), सोनीपत और रोहतक जिले में पांच सरकारी मेडिकल कालेज हैं। इनके अलावा एक सरकारी सहायता प्राप्त और छह निजी मेडिकल कालेज हैं। 11 मेडिकल कालेज बनाने पर कामचल रहा है। प्रदेश के मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की 1735 सीटें हैं। वर्ष 2025 तक 3035 एमबीबीएस सीटें करने का लक्ष्य सरकार का है।

इसके पीछे सोच यही है कि राज्य के मेडिकल कालेजों से ज्यादा से ज्यादा डाक्टर निकल सकें। बांड पालिसी में यह प्रविधान किया गया है कि अगर सरकारी अस्पताल में पासआउट छात्र को कोई नौकरी नहीं मिलती है तो बांड की राशि उसे नहीं भरनी पड़ेगी। नौकरी मिल जाने के दो साल तक अगर छात्र सरकारी अस्पताल में सेवा देने के विकल्प को नहीं चुनता है तो उन्हें ब्याज समेत इस कर्ज को चुकाना होगा।

ऐसी थी प्रदेश सरकार की पहले की बांड पालिसी

हरियाणा सरकार ने पहले घोषणा की थी कि सरकारी मेडिकल कालेजों में दाखिला लेने वाले एमबीबीएस स्टूडेंट्स को एडमिशन से पहने 10 लाख रुपये जमा कराने होंगे। सर्विस बांड पालिसी के तहत एमबीबीएस विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष 9.20 लाख रुपये और फीस के तौर पर 80 हजार रुपये जमा करवाने होंगे। नई पालिसी आने के बाद सभी एमबीबीएस स्टेडेंट्स को कुल 40 लाख रुपए जमा करवाने के लिए कहा गया। स्टूडेंट्स के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने एमबीबीएस बांड पालिसी में बदलाव किए हैं।

Latest News

Featured

You May Like