Jobs Haryana

खुशखबरी: सिरसा वासियों को मिली एक और ट्रेन की सौगात, अब 'गोरखधाम एक्सप्रेस' सिरसा से होकर जाएगी गोरखपुर, देखें टाइम टेबल

 | 
खुशखबरी: सिरसा वासियों को मिली एक और ट्रेन की सौगात, अब 'गोरखधाम एक्सप्रेस' सिरसा से होकर जाएगी गोरखपुर 

सिरसा के लोगो को रेल मंत्रालय की  तरफ से सौगात मिली है। रेलवे ने लोगों की लम्बे समय से चली आ रही मांग को पूरा कर दिया है। हिसार से गोरखपुर की तरफ चलने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रैन का विस्तार हो गया है, अब ये ट्रैन सिरसा से होकर गुजरेगी।

इस ट्रैन का विस्तार हुआ है ट्रैन अब भटिंडा से लेकर गोरखपुर तक जाएगी। भटिंडा से सिरसा - हिसार - रोहतक - दिल्ली होते हुए गोरखपुर के लिए रोज़ाना चलेगी। इस ट्रैन का विस्तार सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल के प्रयासों से हुआ है.

सांसद सुनीता दुग्गल पिछले लम्बे समय से इस ट्रैन के विस्तार के लिए रेल मंत्रालय से मांग कर रही थी। सांसद सुनीता दुग्गल ने अपने पहले संसदीय भाषण में भी इस ट्रैन के विस्तार का मुद्दा उठाया था। 

14 जुलाई को गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रैन को सिरसा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा। इसके बाद 15 जुलाई से ट्रैन नियामत इस रूट पर चलेगी। सांसद सुनीता दुग्गल का कहना है की इस इलाके के लोग इस ट्रैन की मांग कब से कर रहे थे जो अब पूरी हो गई है। इसके लिए वो रेल मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का धन्यवाद् करते है। 

Latest News

Featured

You May Like