Jobs Haryana

खुशखबरी: Rewari- सादुलपुर रेलवे लाइन बनेगी डबल, दोहरीकरण के लिए टेंडर हुआ ओपन

 | 
Rewari- सादुलपुर रेलवे लाइन बनेगी डबल, दोहरीकरण के लिए टेंडर हुआ ओपन

रेवाड़ी :- रेल मंत्रालय Railway को ओर अधिक बेहतर बनाने के लिए नई- नई योजनाओं को तैयार करने में जुटी हुई है. उत्तर पश्चिमी रेलवे के बीकानेर मंडल में रेवाड़ी- सादुलपुर Railway लाइन का दोहरीकरण करने की प्रक्रिया तेज कर दी है. जल्द ही इस मार्ग पर इलेक्ट्रिक Train चलाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. लाइन के दोहरीकरण के लिए Tender प्रक्रिया Open हो चुकी है.

वर्ष 2015 में किया था ऐलान

रेलवे विभाग ने वर्ष 2015 में रेवाड़ी- महेंद्रगढ़ Railway लाइन के दोहरीकरण का ऐलान किया था. कुछ समय बाद ही इसे रेवाड़ी से महेंद्रगढ़ की बजाय रेवाड़ी से सादुलपुर करने का फैसला लिया गया. परंतु किसी न किसी कारणवश इसके दोहरीकरण का कार्य बीच में ही अटका रहा. अब Railway ने एक बार फिर से इस लाइन के दोहरीकरण की प्रक्रिया तेज कर दी है. उत्तर पश्चिमी रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए टेंडर Open कर दिया गया है.

दोहरीकरण में 375 करोड रुपये की आएगी लागत

Railway के द्वारा इस लाइन के दोहरीकरण का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है. 142 किलोमीटर लंबी इस रेलवे लाइन के दोहरीकरण में लगभग 375 करोड़ रुपए की लागत आएगी. Security के रूप में टेंडर लेने वाली कंपनी को 23 करोड़ रुपए जमा करवाने होंगे और टेंडर वाली कंपनी को 30 जून 2023 तक DPR तैयार करके जमा करवाना होगा. फिलहाल रेवाड़ी- सादुलपुर रेलवे लाइन Single है. रेवाड़ी से सादुलपुर के बीच मालगाड़ियों और अन्य ट्रेनों की क्रॉसिंग कराई जाती है. जिस वजह से यात्रियों का काफी समय खराब हो जाता है.

यात्रियों के समय की होगी बचत

बीकानेर मंडल के सीनियर DCM अनिल रैना ने जानकारी देते हुए कहा कि 16 December को रेवाड़ी से सादलपुर रेलवे लाइन के लिए टेंडर Open किया जा चुका है. इसके लिए 30 June 2023 तक DPR तैयार करके रेलवे विभाग को देना होगा और टेंडर लेने के लिए 30 करोड़ की Security राशि जमा करानी होगी. रेलवे लाइन के दोहरीकरण से यात्रियों के समय की बचत होगी, यात्री समय पर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच पाएंगे.

Latest News

Featured

You May Like