Jobs Haryana

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आया भारी उछाल, जानें आपके शहर में कितना हो गया रेट

सोना चांदी की कीमतों में बदलाव तो चलते ही रहते हैं। कभी कीमतें बढ़ जाती हैं तो कभी कम हो जाती है। पिछले 2 दिनों से बाजार में लगातार उछाल आ रहा है।
 | 
सोने-चांदी की कीमतों में आया भारी उछाल, जानें आपके शहर में कितना हो गया रेट

Gold Silver Price Today 21 January 2023: सोना चांदी की कीमतों में बदलाव तो चलते ही रहते हैं। कभी कीमतें बढ़ जाती हैं तो कभी कम हो जाती है। पिछले 2 दिनों से बाजार में लगातार उछाल आ रहा है। शादियों के सीजन के चलते अक्सर सोना चांदी के दाम में भी बढ़ोतरी हो जाती है। 

आज के सोने के दाम की यदि बात करें तो मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग में 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले, 288 रुपये महंगा बिकेगा। 

आपको बता दें कि 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम की कीमत 5,328 रुपये है।  22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 42,624 रुपये।  24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम-  5,594 रुपये।  24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,752 रुपये

चांदी ने भी अपने तेवर दिखने शुरू कर दिए हैं।  चांदी के रेट (chandi ka bhav) की बात करें तो इसमें 1000 रुपये की बढ़ोतरी आई है।  आज 21 जनवरी को बाजार में कुछ इस तरह रहेंगे चांदी के भाव -1 ग्राम चांदी की कीमत 74.5 रुपये है। इसके साथ ही  1 किलो चांदी की कीमत 74,500 रुपये है। 

 आप 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानना चाहते है तो  8955664433 पर कॉल सकते है। (Gold Silver Price Today) कुछ ही टाइम में आपको SMS के जरिये से दाम देखने को मिल जायेंगे। वहीं आपको बता दें कि आप लगातार अपडेट के लिए ऑफिसियल वेबसाइट www.ibja.com या ibjarates.com पर जा कर रेट्स देख सकते है।


 

Latest News

Featured

You May Like