Jobs Haryana

Cricket CWG 2022: कॉमनवेल्थ क्रिकेट में सेमीफाइनल शेड्यूल तय, टीम इंडिया का इस धांसू टीम से होगा मुकाबला

Cricket News: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के क्रिकेट इवेंट में सेमीफाइनल के लिए चारों टीमें तय हो चुकी हैं.चारों टीमों के बीच दो सेमीफाइनल होने हैं और यह दोनों ही मुकाबले 6 अगस्त को खेले जाएंगे. इसके बाद ठीक एक दिन बाद यानी 7 अगस्त को गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेले जाएंगे.

 | 
India Women vs England semi final match in CWG 2022, Team India vs England semi final in CWG 2022, Commonwealth Games Cricket semi final Schedule, India Women cricket team in semifinal of Commonwealth Games 2022, India Women cricket team in CWG 2022 Semifinal, Commonwealth Games 2022, India Women cricket team in CWG 2022, India Women cricket team, India Women cricket team in Commonwealth Games, India Women vs England Match, India vs England Women Match, team india vs England Women match, भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सेमीफाइनल मैच शेड्यूल, भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड महिला टीम, भारतीय महिला क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड

Cricket Commonwealth Games 2022: इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में क्रिकेट अब अपने सेमीफाइनल में पहुंच गया है. इसके लिए चारों टीमें तय हो चुकी हैं. यह टीमें भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हैं. यह सभी टीमें अपने-अपने ग्रुप के टॉप-2 में रहीं हैं.

भारतीय महिला टीम ने पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. अब उसका मुकाबला किसके खिलाफ होगा, उस टीम का नाम भी क्लियर हो गया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ होना है.

ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा सेमीफाइनल

भारतीय टीम अपने ग्रुप-ए में दूसरे नंबर पर रही थी. जबकि इंग्लैंड ने अपने ग्रुप-बी में टॉप पर रहते हुए क्वालिफाई किया है. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. पहला सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से होगा, जबकि दूसरा मुकाबला रात 10.30 बजे से होगा.

कॉमनवेल्थ गेम्स के क्रिकेट इवेंट में चार टीमों के बीच दो सेमीफाइनल होने हैं और यह दोनों ही मुकाबले 6 अगस्त को खेले जाएंगे. इसके बाद ठीक एक दिन बाद यानी 7 अगस्त को गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेले जाएंगे.

सेमीफाइनल और फाइनल का शेड्यूल

6 अगस्त 

पहला सेमीफाइनल - ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड - दोपहर 3:30 बजे
दूसरे सेमीफाइनल - भारत vs इंग्लैंड - रात 10:30 बजे

7 अगस्त

ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला - दोपहर 2:30 बजे
गोल्ड मेडल मुकाबला - रात 9:30 बजे

ग्रुप मुकाबलों में पाकिस्तान-बारबाडोस को हराया

बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने ग्रुप में तीन मैच खेले थे, जिसमें से दो में उसे जीत मिली थी. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट से हार मिली थी. जबकि पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया था. तीसरे मैच में बारबाडोस की टीम को 100 रनों के अंतर से पटखनी दी थी. इस तरह 4 पॉइंट्स के साथ टीम इंडिया ने दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया.

Latest News

Featured

You May Like