Jobs Haryana

Cheapest Electric Scooters: ये हैं सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, पेट्रोल वालों से भी कम है कीमत; बचेगा खूब पैसा!

 | 
Cheapest Electric Scooters

Most Affordable Electric Scooters In India: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में अगर आप कोई ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं, जो आपकी जेब पर ज्यादा भार न डाले यानी जो कम कीमत का हो, तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्कूटर्स की जानकारी देने वाले हैं. इनकी कीमत 45,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है जबकि पेट्रोल वाले तमाम स्कूटर्स की कीमत इससे ज्यादा होती है.

Avon E Scoot

एक्स-शोरूम कीमत- 45,000 रुपये

Avon E Scoot की कीमत 45,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. इसमें 215 वॉट बीएलडीसी मोटर मिलती है. इसकी 48 v/20ah बैटरी को फुल चार्ज होने में 6-8 घंटे का समय लगता है. कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 65 किमी/चार्ज रेंज देता है और इसकी टॉप स्पीड 24 किमी प्रति घंटा है.

Bounce Infinity E1

एक्स-शोरूम कीमत- 45,099 रुपये

बाउंस इनफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है. बिना बैटरी पैक वाले Infinity E1 की कीमत 45,099 रुपये है और बैटरी पैक के साथ वाले Infinity E1 की कीमत 68,999 रुपये है. इसमें 1500 वॉट बीएलडीसी मोटर मिलती है. यह 85 किमी/चार्ज की रेंज दे सकता है.

Hero Electric Flash

एक्स-शोरूम कीमत- 46,640 रुपये

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश की कीमत 46,640 रुपये से शुरू होती है और 59,640 रुपये तक जाती है. ई-स्कूटर दो वेरिएंट- एलएक्स वीआरएलए और टॉप वेरिएंट फ्लैश एलएक्स में उपलब्ध है. दावा किया गया है कि हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश की टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटे है और यह 85 किमी/चार्ज रेंज दे सकता है.

Avan Trend E

एक्स-शोरूम कीमत- 56,900 रुपये

Avan Trend E की कीमत 56,900 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. यह दो वेरिएंट्स- सिंगल-बैटरी पैक और डबल-बैटरी पैक में पेश किया गया है. सिंगल-बैटरी पावर्ड वेरिएंट की रेंज 60 किमी है जबकि डबल-बैटरी पावर्ड वेरिएंट की रेंज 110 किमी तक की है. दोनों ही वेरिएंट्स की टॉप स्पीड 45 किमी प्रति घंटा है.

Latest News

Featured

You May Like