Jobs Haryana

60 के ससुर के साथ भागी 21 की बहू, बेटे की पत्नी को लेकर फरार हुआ पिता, पढ़ें- अजब प्रेम की गजब दास्तां

 | 
p

राजस्थान में रिश्तों को तार-तार करने वाली खबर सामने आई। बूंदी में एक ससुर का अपनी बेटे की बहू पर दिल आ गया। 

आरोप है कि उसके बाद वह उसे घर से भाग गया। बेटे को जब अपने पिता और पत्नी की करतूत का पता चला तो वह सन्न रह गया। 

इसकी शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंचा। उसने पिता पर पत्नी को भगाने का आरोप लगाते हुए दोनों को तलाश करने की गुहार लगाई। 

पीड़ित का आरोप है कि पुलिस उसकी बात को गंभीरता से नहीं ले रही है। जबकि पुलिस का कहना है कि वह दोनों की गंभीरता से तलाश कर रही है।

बूंदी सदर थाना पुलिस के थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया की मामला सिलोर गांव है। वहां के पीड़ित युवक पवन वैरागी ने इस संबंध में अपने पिता रमेश वैरागी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 

पवन का आरोप है कि 'मेरे पिता मेरी पत्नी को भगाकर ले गए'। पीड़ित का कहना है कि पुलिस उसकी रिपोर्ट को गंभीरता से नहीं ले रही है। 

पवन के छह माह की एक बेटी है। पीड़ित युवक का आरोप है कि वे उसकी बाइक लेकर फरार हो गए। उसने आरोप लगाया कि उसका पिता पहले भी गलत-सलत हरकतें करता था। उसकी पत्नी सीधे स्वभाव की है। पिता उसे डराता धमकाता भी था। पवन आरसीसी का काम करता है। वह मजदूरी के सिलसिले में बाहर रहता है।

सदर थानाप्रभारी अरविंद भारद्वाज का कहना कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पवन बैरागी ने पत्नी को भगाकर ले जाने के लिए पिता पर शक जाहिर किया है। जांच जारी है I 

बहरहाल, पुलिस मामले में सरगर्मी से दोनो प्रेमियों की तलाश कर रही है। साथ ही परिजनों से भी पुलिस की मदद के लिए कहा गया है। परिजनों के द्वारा दी गई हर संभावित ठिकाने पर पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है। 

पवन बैरागी की ओर से पिता रमेश बैरागी के खिलाफ दी गई रिपोर्ट में अपनी मोटरसाइकिल का चोरी होना भी बताया गया है। 

दोनों ससूर-बहू इसी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हुए हैं।

 पुलिस इस मामले में मोटरसाइकिल नबरों को आधार बनाकर भी मामले में तफ्तीश कर रही है।

Latest News

Featured

You May Like