Jobs Haryana

2015 कि यूपीएससी टॉपर ने कि अपने से 13 साल बड़े युवक से दूसरी शादी, खुद IAS टीना डाबी ने हटाया राज से पर्दा

Upsc कि परीक्षा दुनिया कि सबसे कठिन परीक्षाओं मे से एक है, हर कोई एक न एक बार इसे पास करने का सपना देखता है पर इस परीक्षा मे बहुत हि कम लोग हि खरे उतर पाते हैं और इस इसे पास करने के लिए दिन और रात एक कर देते हैं
 | 
2015 कि यूपीएससी टॉपर ने कि अपने से 13 साल बड़े युवक से दूसरी शादी, खुद IAS टीना डाबी ने हटाया राज से पर्दा

Upsc कि परीक्षा दुनिया कि सबसे कठिन परीक्षाओं मे से एक है, हर कोई एक न एक बार इसे पास करने का सपना देखता है पर इस परीक्षा मे बहुत हि कम लोग हि खरे उतर पाते हैं और इस इसे पास करने के लिए दिन और रात एक कर देते हैं

इसे पास करने के कड़ी मेहनत के साथ साथ अभ्यर्थी को लगभग सभी विषयो का ज्ञान होना भी जरूरी है, अपनी कड़ी मेहनत और लगन के साथ अगर कोई upsc कि परीक्षा पास कर लेता हैं तो उसके परिवार हि नही आस- भी पास भी उसके चर्चे शुरू हो जाते हैं और साथ हि पास होने वाले उम्मीदवारो को उनके रैंक के अनुसार IAS, IPS, IFS और IRS आदि पद दिये जाते हैं

tina-dabi-right
और आज हम आपको ऐसी हि आईएएस अधिकारी के बारी मे बताने जा रहे है जिनसे आप सब वाकिफ होंगे ये आये दिन सुर्खियों मे रहती है और सोशल मीडिया मे छाए रहती हैं  इस बार टीना डाबी अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा मे बनी हुई हैं टीना डाबी ने तलाक़ के बाद अपनी दूसरी शादी खुद से 13 साल बड़े प्रदीप गंवाड़े से कि थी

इसी को लेकर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि कोई भी रिश्ता उम्र के आधार पर तय नही किया जा सकता, किसी भी रिश्ते में प्यार, कंपैटिबिलिटी और एक-दूसरे को समझना बेहद जरूरी होता है साथ हि उन्होंने कहा कि प्रदीप एक बहुत हि अच्छे इंसान है और उन्हे समझते है

आपको बता दे कि साल 2018 मे टीना ने आईएएस अफसर आमिर अतहर के साथ पहली शादी कि थी पर ये रिश्ता ज्यादा नही चल सका .

Latest News

Featured

You May Like