Jobs Haryana

राजस्थान की यह 5 खूबसूरत IAS अफसर करती है बॉलिवुड एक्ट्रेस को भी फेल

 | 
IAS अफसर

जयपुर। (Beauty With Brain) – राजस्थान में कई महिला आईएएस अधिकारी (Women ias officers) अपने कामों के वजह से चर्चा में रहती हैं। ये महिला अधिकारी सोशल मीडिया (Social media) पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इन खूबसूरत महिला अधिकारियों ने अपनी काबिलियत का लोहा (iron of ability) मनवाया है। इसके चलते लोग इन्हें ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ (‘Beauty with brain’) भी कहने लगे हैं। आज हम आपको बताते हैं ऐसी ही चर्चित महिला IAS अधिकारियों के बारे में…


IAS परी बिश्नोई
Pari Bishnoi- राजस्थान की चर्चित महिला आईएएस अधिकारियों में से एक हैं परी बिश्नोई। परी विश्नोई ने अपने तीसरे प्रयास में UPSC एग्जाम 2019 में क्लियर किया था। उन्होंने 30वीं रैंक हासिल की थी। परी बिश्नोई वर्तमान में गंगटोक की एसडीएम हैं।

IAS अफसर

IAS टीना डाबी
Tina Dabi- टीना डाबी ने वर्ष 2016 में पहले ही प्रयास में यूपीएससी एग्जाम क्लियर किया था। आईएस अफसर टीना डाबी इन दिनों जैसलमेर कलेक्टर हैं। सबसे चर्चित अफसरों में से एक टीना डाबी हैं।

IAS अफसर

IAS डॉ मंजू
Dr Manju – डॉ मंजू राजस्थान के झुंझुनूं जिले की रहने वाली हैं। एमबीबीएस और एमएस करने के बाद इन्होंने सिविल सर्विस का एक्जाम 2016 में क्लियर किया था। वर्तमान में वे उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत हैं।

IAS अफसर

IAS रिया डाबी
Riya Dabi – रिया डाबी, जैसलमेर की डीएम टीना डाबी की छोटी बहन हैं। रिया ने अपनी बहन टीना से प्रेरणा ली और सिविल सर्विसेज में आईं। रिया डाबी ने साल 2020 में यूपीएससी परीक्षा (UPSC EXAM) में ऑल इंडिया में 15 वीं रैंक हासिल की थी।

IAS अफसर

IAS प्रतिभा वर्मा
Pratibha Verma- यूपी के सुल्तानपुर की प्रतिभा वर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2019 में पास की थी। इस परीक्षा में प्रतिभा वर्मा ने तीसरी रैंक हासिल की थी। प्रतिभा वर्मा को राजस्थान कैडर मिला था।

Latest News

Featured

You May Like