Jobs Haryana

Taskeen Khan : इस ब्यूटी क़्वीन ने मिस इंडिया का नहीं 'मिस अफसर' का जीता खिताब, इस तरह तैयारी कर हासिल किया मुकाम, जानिए इस अफसर की सफलता की कहानी

UPSC की परीक्षा को दुनिया की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं।

 | 
 इस ब्यूटी क़्वीन ने मिस इंडिया का नहीं 'मिस अफसर' का जीता खिताब, इस तरह तैयारी कर हासिल किया मुकाम, जानिए इस अफसर की सफलता की कहानी

Taskeen Khan : UPSC की परीक्षा को दुनिया की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं। क्योकि इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है।

इसके साथ ही लगभग हर विषय का ज्ञान होना भी जरूरी है। अगर कोई यूपीएससी परीक्षा को पास कर लेता है तो आसपास के इलाके में उसके चर्चे शुरू हो जाते हैं। साथ ही बता दें इनमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को उनकी रैंक और वरीयता के आधार पर IAS, IPS, IFS आदि पद अलॉट किए जाते हैं।

वहीं इसी बीच आज हम आपको एक ऐसी ही ऐसी उम्मीदवार की सक्सेस स्टोरी बताएंगे, जिन्होंने अपना एक सपना पूरा करने के लिए अपने दूसरे सपने का त्याग कर दिया। यह कोई और नहीं पूर्व मिस उत्तराखंड तस्कीन खान है। जिन्होंने मिस इंडिया बनने का सपना देखा था। 


इस ब्यूटी क़्वीन ने परिस्थितियों में बदलाव के साथ सोच में भी बदलाव कर लिया वह मिस इंडिया नहीं बनी उन्होंने UPSC की परीक्षा को क्रेक कर लिया।हाल ही में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम जारी किए जाने पर ऑल इंडिया 736वीं रैंक के साथ इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। 

तस्कीन खान ने अपनी सफलता के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे की इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उसकी यूपीएससी का सफर सामान्य नहीं थी। दिलचस्प बात यह है कि उन्हें यूपीएससी के लिए प्रयास करने का विचार एक इंस्टाग्राम फॉलोअर से मिला, जो एक आईएएस उम्मीदवार था। 

इसके बाद वह हज हाउस में यूपीएससी परीक्षा के लिए अध्ययन करने के लिए मुंबई चली गईं। इसके बाद उन्होंने जामिया की मुफ्त प्रवेश परीक्षा की कोचिंग हासिल की और 2020 में दिल्ली चली आईं। 
इसके बाद तक़रीन ने यहाँ तैयारी कर मुकाम हासिल कर लिया।

Latest News

Featured

You May Like