Jobs Haryana

Taskeen Khan : इस ब्यूटी क़्वीन ने मिस इंडिया का नहीं 'मिस अफसर' का जीता खिताब, इस तरह तैयारी कर हासिल किया मुकाम, जानिए इस अफसर की सफलता की कहानी

 | 
sai baba

Taskeen Khan : UPSC की परीक्षा को दुनिया की सबसे टफ परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इसे पास करने का सपना तो हर कोई देखता है लेकिन इसे पास केवल चुनिंदा लोग ही कर पाते हैं। क्योकि इसे पास करने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है।

Success Story : मिस इंडिया बनने का ख्वाब छोड़ क्रैक की UPSC परीक्षा, इस  पूर्व ब्यूटी क्वीन से मिलिए - Success Story of former beauty queen taskeen  khan crack upsc with 736

इसके साथ ही लगभग हर विषय का ज्ञान होना भी जरूरी है। अगर कोई यूपीएससी परीक्षा को पास कर लेता है तो आसपास के इलाके में उसके चर्चे शुरू हो जाते हैं। साथ ही बता दें इनमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को उनकी रैंक और वरीयता के आधार पर IAS, IPS, IFS आदि पद अलॉट किए जाते हैं।

know who is beauty queen taskeen khan who gave up her dream of miss india  and cracked upsc civil services exam | कौन है Beauty Queen तस्कीन खान,  जिन्होंने Miss India का

वहीं इसी बीच आज हम आपको एक ऐसी ही ऐसी उम्मीदवार की सक्सेस स्टोरी बताएंगे, जिन्होंने अपना एक सपना पूरा करने के लिए अपने दूसरे सपने का त्याग कर दिया। यह कोई और नहीं पूर्व मिस उत्तराखंड तस्कीन खान है। जिन्होंने मिस इंडिया बनने का सपना देखा था। 


इस ब्यूटी क़्वीन ने परिस्थितियों में बदलाव के साथ सोच में भी बदलाव कर लिया वह मिस इंडिया नहीं बनी उन्होंने UPSC की परीक्षा को क्रेक कर लिया।हाल ही में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम जारी किए जाने पर ऑल इंडिया 736वीं रैंक के साथ इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। 

तस्कीन खान ने अपनी सफलता के बाद यूपीएससी की तैयारी कैसे की इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उसकी यूपीएससी का सफर सामान्य नहीं थी। दिलचस्प बात यह है कि उन्हें यूपीएससी के लिए प्रयास करने का विचार एक इंस्टाग्राम फॉलोअर से मिला, जो एक आईएएस उम्मीदवार था। 

Success Story : मिस इंडिया बनने का ख्वाब छोड़ क्रैक की UPSC परीक्षा, इस  पूर्व ब्यूटी क्वीन से मिलिए - Success Story of former beauty queen taskeen  khan crack upsc with 736

इसके बाद वह हज हाउस में यूपीएससी परीक्षा के लिए अध्ययन करने के लिए मुंबई चली गईं। इसके बाद उन्होंने जामिया की मुफ्त प्रवेश परीक्षा की कोचिंग हासिल की और 2020 में दिल्ली चली आईं। इसके बाद तक़रीन ने यहाँ तैयारी कर मुकाम हासिल कर लिया।

Latest News

Featured

You May Like