Success Story: जम्मू कश्मीर की तीन बहनों ने किया कमाल, एक साथ किया NEET क्रैक, बचपन से देखा था डॉक्टर बनने का सपना
Success Story : जम्मू कश्मीर के श्रीनगर के नौशेरा सेक्टर में रहने वाली तीन बहनों ने एक साथ NEET क्रैक कर इतिहास रच दिया है। तीनों ने बचपन में ही डॉक्टर बनने का सपना देखा था और अब उनका ये सपना साकार हो गया है। परीक्षा रिजल्ट आने के बाद तीनों बहनों के घरों पर मीडिया और बधाई देने वालों का जमावड़ा लगा हुआ है।
खुद सपना था डॉक्टर ही बनना है
अर्बिश,रुतबा बशीर और तुबा बशीर तीनों आपस में चचेरी बहनें हैं। अपनी इस सफलता पर अर्बिश ने कहा कि बहुत खुशी हो रही है, हमारे परिवार में अभी तक कोई डॉक्टर नहीं था। मेरा खुद सपना था कि मुझे डॉक्टर ही बनना है. माता-पिता ने हमें शुरू से पूरा सपोर्ट किया. जिससे आज हम डॉक्टर बनने के लिए तैयार हैं।
पहले प्रयास में मिली सफलता
नीट परीक्षा पास करने वाली रुतबा बशीर ने बताया कि नीट परीक्षा की तैयारी के लिए हम 11वीं से लग गए थे। अच्छा हुआ कि हमें पहले प्रयास में ही सफलता मिल गई। हमारी कामयाबी का श्रेय हमारे माता-पिता को जाता है उन्होंने हमें बचपन से सपोर्ट किया है।
वहीं तुबा बशीर ने कहा कि ‘हम तीनों ने एक साथ नीट की परीक्षा पास की है क्योंकि हम पहले से ही एक साथ स्कूल और कोचिंग जाते थे। हमने सोच के रखा था हम MBBS की परीक्षा पास करेंगे और डॉक्टर बनेंगे। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैंने बहुत मेहनत की थी जिसका परिणाम मुझे मिला है।