Jobs Haryana

सेक्स रैकेट का खुलासा, घर में चल रहा था देह व्यापार, महिला दलाल समेत 4 युवक गिरफ्तार

 Sex racket exposed, prostitution was going on in a house, 4 youths including a female broker arrested
 | 
 सेक्स रैकेट का खुलासा, घर में चल रहा था देह व्यापार, महिला दलाल समेत 4 युवक गिरफ्तार
 

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है. मुजगहन पुलिस ने एक घर में छापा मारकर घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने एक महिला दलाल, चार युवतियों और चार ग्राहकों को भी गिरफ्तार किया है.

 एक घर में लोगों की संदिग्ध गतिविधियां संदिग्ध लगीं
बताया जा रहा है कि मुजगहन इलाके में देह व्यापार का धंधा चल रहा था. (Sex Racket) पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापा मारा। मौके से चार युवतियां, चार युवक और एक महिला दलाल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध कुछ दिनों से डुंडा के एक घर में आ रहे थे

सूचना पर सीएसपी और मुजगहन पुलिस ने घर पर छापा मारा। मकान से चार कॉलगर्ल और चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। अलग-अलग कमरों में आपत्तिजनक वस्तुएं मिलीं। पुलिस ने देह व्यापार का धंधा संचालित करने वाली महिला को भी हिरासत में लिया है. देर रात तक पुलिस की कार्रवाई जारी रही.

Latest News

Featured

You May Like