Jobs Haryana

Sandeep Chhimpa Success Story: महज 9 हजार में ऑनलाइन बिजनेस किया शुरु, आज करोड़ों में हैं टर्नऑवर

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको एक सफल शख्स की कहानी बता रहे हैं जिन्होंने महज 8850 रुपये में अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरु किया और आज वो 25 से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रहे हैं और करोड़ों में सालाना टर्नऑवर हैं। 
 | 
महज 9 हजार में ऑनलाइन बिजनेस किया शुरु, आज करोड़ों में हैं टर्नऑवर

Sandeep Chhimpa Success Story: नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको एक सफल शख्स की कहानी बता रहे हैं जिन्होंने महज 8850 रुपये में अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरु किया और आज वो 25 से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रहे हैं और करोड़ों में सालाना टर्नऑवर हैं। 

ये कहानी उस खास शख्स की है जिन्होंने गरीबी से उठकर अपना सपना साकार किया है। वो कहते हैं ना कि अगर मन में ठान लिया तो उसे मेहनत से हम आसानी से पा सकते हैं। ऐसा ही कर दिखाया है सिरसा के माधोसिंघाना के रहने वाले संदीप छिंपा ने। जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर आज करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी है। आज उनकी टीम में 30 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं।

संदीप कुमार (Sandeep Chhimpa) ने जो किया है आज पूरे गांव के साथ साथ मीडिया जगत में भी उनका एक अलग ही नाम है। आज संदीप छिंपा दो कंपनियों के डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इनकी पूरी जीवनी के बारे में....

संदीप कुमार (Sandeep Chhimpa) ने 2013 में गांव माधोसिंघाना के ही स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल से 10वीं पास की। जिसके बाद घरवालों के कहने पर उन्होंने डिप्लोमा में दाखिला ले लिया। लेकिन उनका मकसद कुछ और ही करने का था। जिसके बाद उन्होंने चौपटा से इलैक्ट्रीक इंजीनियरिंग की पढ़ाई 2016 में पूरी की।


पढ़ाई पूरी करने के बाद उनका कॉलेज प्लेसमेंट से एक कंपनी में चयन हुआ। जिसके लिए वो हिमाचल के बदी में गए। जहां काम में जब उनका मन नहीं लगा तो वह वापस आ गए और चंडीगढ़ में रहने लगे।

तीन हजार की नौकरी में किया गुजारा

संदीप ने चंडीगढ़ में तीन हजार रूपये की नौकरी करनी शुरू कर दी। लेकिन उनका गुजारा नहीं हो रहा था। जिसके बाद उन्होंने दो कंपनियों में एक साथ काम करना शुरू किया और दिन के 22 घंटों तक काम करते थे।


रात को ही मिला ऑफर

जब संदीप कुमार को लगा कि वह अब आगे नौकरी नहीं कर सकता तो उन्हें लगा कि अब चंडीगढ़ छोड़ देना चाहिए, क्योंकि माता-पिता सरकारी नौकरी के लिए दबाव बना रहे थे। जिसके बाद उन्होंने वापस गांव लौटने का फैसला लिया।

लेकिन उसी दिन उनके दोस्त ने बताया कि पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंद्र सिंह को सोशल मीडिया एडवाइजर की जरूरत है, तो उन्होंने अगले ही दिन वहां इंटरव्यू दिया और पास हो गए।

जहां एक साल नौकरी करने के साथ साथ उन्होंने जानकारी जुटानी शुरू कर दी कि मीडिया में काम कैसे किया जाता है और कैसे वहां ज्वाइन कर सकते हैं। जिसके बाद उन्होंने आगे पढ़ाई करने का मन बना लिया।


फिर उन्होंने बहादुरगढ़ में जग्गननाथ विश्वविद्यालय में अपनी पढ़ाई करनी शुरू कर दी। पढ़ाई के साथ साथ काम की भी लग्न होने के कारण कॉलेज ने अनुमति दे दी कि वह बाहर किसी नेशनल अखबार में भी काम कर सकते हैं। उन्होंने देश के प्रतिष्ठित अखबार दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर में काम करना शुरू कर दिया।

ऐसी रही डिजीटल की जर्नी-

अमर उजाला में नौकरी करते समय उन्हें चौपाल टीवी से काम का ऑफर मिला। जिसमें उन्हें लगा कि आगे इसमें करियर बनाया जा सकता है। चौपाल टीवी (Chopal TV) में रहते हुए उन्होंने डिजीटल की पूरी जानकारी ले ली। जिसके बाद उन्होंने अपना काम शुरू करने का फैसला लिया।

एक साल तक कड़ी मेहनत के बाद धीरे-धीरे Newz Fast से उनकी पहचान बननी शुरू हुई। 2021 से लेकर अब तक टाइम्स ग्रुप के भाग टाइम्स इंटरनेट में सबसे आगे है। आज वह टाइम्स की टीम के साथ जुड़कर लोगों को सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया की जानकारी दे रहे हैं।

करोड़ों तक पहुंचाया कारोबार

संदीप ने टाइम्स ग्रुप के साथ केवल 8850 रुपये में शुरूआत की थी। आज उनका Newz Fast में करोड़ों कारोबार है। आज 30 लोगों की टीम के साथ काम कर रहे हैं।

आज उनकी करीब 10 से ज्यादा वेबसाइट जो भारत और एक विदेश तथा गुगल के AI कंटेंट पर काम कर रहे हैं। वो खुद AI https://content-writing.net के मालिक है।

Latest News

Featured

You May Like