Jobs Haryana

IPS Success Story : यह है देश की सबसे खुबसूरत आईपीएस महिला ऑफिसर, करोड़ों रुपए की प्राइवेट नौकरी छोड़ कर करा सबसे मुश्किल एग्जाम पास

 | 
यह है देश की सबसे खुबसूरत आईपीएस महिला ऑफिसर, करोड़ों रुपए की प्राइवेट नौकरी छोड़ कर करा सबसे मुश्किल एग्जाम पास

आज महिलाएं पुरुष के कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं। महिलाएं आज अपनी सारी जिम्मेदारी निभा रही हैं।कामयाब होना आसान नहीं होता हैं। इस सफर की कहानी सबके पास होती है, परंतु कुछ कहानियां हमें विचार करने पर मजबूर कर देती हैं। आपको प्रेरित करती है। ऐसी ही एक कहानी आईपीएस ऑफिसर पूजा यादव की है, जितनी खूबसूरत ये अधिकारी है, उतनी ही खूबसूरत इनका दिमाग भी है। इसलिए उन्होंने देश और दलितों की सेवा करने के लिए विदेश में एक अच्छा करियर छोड़ दिया। चलिए बताते है आपको…

2018 बैच की आईपीएस अफसर

यह तो सब ही जानते है कि UPSC सिविल सेवा परीक्षा दुनिया की सबसे मुश्किल एग्जाम में से एक है। इसमें बहुत तगड़ा कंपटीशन हैं। बता दे कि प्रतिवर्ष लाखों बच्चे आईएसएम सम्मिलित होते हैं, परंतु इनमें से कुछ ही लोगों को सफलता मिल पाती है, जिनमें से एक पूजा यादव भी हैं। पूजा यादव 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। उनकी गणना देश के बेहतरीन अधिकारियों में की जाती हैं।

हरियाणा के रहने वाली है पूजा

बता दे कि आईपीएस पूजा का जन्म 20 सितंबर 1988 को हुआ था। पूजा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हरियाणा के एक स्कूल से की थी, उसके बाद में उन्होंने फूड एंड बायोटेक्नोलॉजी में एमटेक किया। पढ़ाई पूरी करने के बाद पूजा कनाडा चली गई। कनाडा में कुछ साल काम करने के बाद वे जर्मनी चले गई।जर्मनी में वहां पूजा को अच्छा पद और एक अच्छे सैलरी पैकेज पर काम कर रही पूजा इस बात से खुश नहीं थी। क्योंकि उनका दिल कुछ और करना चाहता था।

जरूरतमंद लोगों की मदद करना बनी प्रेरणा

पूजा हमेशा जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए तैयार रहती थी, ताकि उनके बच्चों का भला हो सके। इसी वजह से वह भारत लौट आई और सिविल सेवा परीक्षा में बैठने का फैसला किया। पूजा के परिवार ने हमेशा उनका साथ दिया, परंतु उनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। एमटेक की पढ़ाई और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने बच्चों की ट्यूशन ली और अपना खर्च चलाने के लिए रिसेप्शनिस्ट का भी कार्य किया।

दूसरे प्रयास में सफलता

आपको बता दे कि पूजा यादव को अपने पहले प्रयास में सफलता प्राप्त नहीं हुई थी, परंतु पूजा ने हार नहीं मानी और दूसरे प्रयास में न केवल उन्होंने परीक्षा पास की वहीं ऑल इंडिया 174वीं रैंक भी प्राप्त करी। वर्तमान समय में आईपीएस पूजा यादव गुजरात कैडर में अधिकारी हैं।

Latest News

Featured

You May Like