Jobs Haryana

iPhone 15: आईफोन 15 में डायनेमिक फीचर, टाइप-C पोर्ट भी शामिल

 | 
sai

iPhone 15: टेक कंपनी एपल ने मंगलवार रात यानी 12 सितंबर को अपने वंडरलस्ट इवेंट में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। भारत में आईफोन-15 के 128 GB वैरिएंट की कीमत ₹79,900 और आईफोन-15 प्लस के 128 GB वैरिएंट की कीमत ₹89,900 रखी गई हैं।

क्या है कीमत ?

आईफोन-15 प्रो के 128 GB वैरिएंट की कीमत ₹1,34,900 और प्रो मैक्स का 256 GB वैरिएंट ₹1,59,900 में मिलेगा। कंपनी ने इस बार भी आईफोन की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं। जिस प्राइस पर आईफोन 14 को लॉन्च किया था उसी प्राइस पर आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया है।

कई बड़े अपडेट

हालांकि, फोन के स्पेसिफिकेशन में कई बड़े अपडेट दिए गए हैं। एपल ने पहली बार बेस वैरिएंट के आईफोन में 48MP का प्रायमरी कैमरा और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट दिया है। हालांकि, कंपनी ने फोन की चार्जिंग स्पीड में कोई बदलाव नहीं किया है। बैटरी लाइफ में भी कोई बदलाव नहीं है। दोनों में समान 20 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक की बैटरी लाइफ मिलती हैं।

डिस्काउंटेड प्राइस पर भी अवेलेबल

दूसरी तरफ आईफोन 14 सीरीज डिस्काउंटेड प्राइस पर भी अवेलेबल है। ऐसे में अगर किसी को नया आईफोन लेना है तो कौन सा अच्छा विकल्प होगा। इसके अलावा जिनके पास पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन हैं तो क्या उन्हें आईफोन अपग्रेड करना चाहिए? इसके लिए हम सबसे पहले हम आईफोन 14 सीरीज और आईफोन 15 सीरीज के स्पेसिफिकेशन में अंतर जानते हैं।

Latest News

Featured

You May Like