Jobs Haryana

IAS Arti Dogra: इस अफसर को पहले लोग मारते थे ताने, अब दूर से ठोकते हैं सलाम, जानिए आखिर कौन है ये अफसर

 | 
sai

Arti Dogra Biography in Hindi: आरती डोगरा आज राजस्थान कैडर की IAS अफसर हैं। आरती का कद भले छोटा है लेकिन आज वो देशभर की महिला IAS के प्रशासनिक वर्ग में मिसाल बनकर उभरी हैं और ये कहना भी गलत नहीं होगा कि उन्होंने समाज में बदलाव के लिए कई मॉडल पेश किए हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी काफी पसंद आए हैं।

IAS Arti Dogra- इस अफसर को पहले लोग मारते थे ताने, अब दूर से ठोकते हैं सलाम,  जानिए आखिर कौन है ये अफसर ​​​​​​​

आरती मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली हैं। उनका जन्म उत्तराखंड के देहरादून में हुआ था। आरती साल 2006 बैच की IAS अफसर हैं। उनका कद तो मात्र 3 फुट 3 इंच का है, जिसके चलते उनको बचपन से ही भेदभाव का सामना करना पड़ा।

साढे तीन फुट की है आरती डोगरा

आरती डोगरा का कद साढे तीन फुट का है। आरती का जन्म उत्तराखंड के देहरादून जिले में हुआ था। आरती के पिता का नाम कर्नल राजेंद्र डोगरा है और मां कुमकुम डोगरा हैं, जोकि एक प्राइवेट स्कूल में प्रधानाध्यापिका रह चुकी हैं। आरती अपने माता पिती की इकलौती संतान हैं।

Success Story IAS Arti Dogra- समाज के ताने खाकर 3.3 फीट की लड़की बनीं IAS  अफसर, अब पूरा महकमा चलता है पीछे | Success Story IAS Arti Dogra- IAS  officer became 3.3

पहले लोग उड़ाते थे मजाक 

आरती का कद 3 फुट है। जैसे जैसे वह बड़ी होती गईं, उनकी शारीरिक बनावट पर लोग सवाल उठाने लगे। उनका मजाक बनाते। लेकिन उनके माता पिता ने हमेशा आरती का समर्थन किया। उन्हें आम बच्चों की तरह ही पाला पोसा।

मात्र साढ़े तीन फुट की हैं ये आईएएस ऑफिसर। कभी लोग मरते थे ताने। »  Knowledge Folk

आईएएस आरती डोगरा की शिक्षा

आरती की शुरुआती शिक्षा ब्राइटलैंड स्कूल से हुई। इसके बाद आरती ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक किया। वापस आकर देहरादून से ही उन्होंने परास्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की।

IAS ऑफिसर आरती डोगरा : कद है साढ़े तीन फुट लेकिन काम ऐसे कि सबके लिए बनीं  इंस्पिरेशन | IAS officer arti dogra is an inspiration to new generation

मनीषा पंवार के मार्गदर्शन से बनी आईएएस अफसर 

पढ़ाई के दौरान आरती की मुलाकात उस समय आईएएस रहे मनीषा पंवार से हुई। मनीषा ने उनका मार्गदर्शन किया और आरती ने आईएएस बनने की ठान ली। अपने पहले ही प्रयास में आरती डोगरा ने प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास कर ली। 

Latest News

Featured

You May Like