Jobs Haryana

IAS Athar Aamir Wife Dr. Mehreen Qazi : बेहद खूबसूरत है इस आईएएस की दूसरी पत्नी, एक झलक पाने को बेताब रहते हैं लोग, देखें तस्वीरें

 | 
बेहद खूबसूरत है इस आईएएस की दूसरी पत्नी, एक झलक पाने को बेताब रहते हैं लोग, देखें तस्वीरें 

IAS Athar Aamir Wife Dr. Mehreen Qazi : अतहर आमिर की दूसरी पत्नी डॉ. महरीन काजी देखने में बेहद खूबसूरत है। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है। हाल ही में डॉ. महरीन काजी ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमे वह बेहद खूबसूरत नज़र आ रही है। 

wetgfw4tg

mfhm

सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में मेहरीन काजी बेहद खूबसूरत नज़र आ रही है। कई तस्वीरों में वह अपने पति के साथ तो कई में अकेली नज़र आ रही है। वह कही बाहर समय व्यतीत कर रहे हैं। बता दें कि डॉक्टर महरीन काज़ी कश्मीर के अनंतनाग की रहने वाली हैं। वह पेशे से डॉक्टर हैं। फैशन इंडस्ट्री में भी महरीन काजी की काफी दिलचस्पी है। इंस्टाग्राम पर उनके 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। 

lguili

ey53t43

इसके साथ ही डॉक्टर महरीन काज़ी के पढ़ाई की बात करें तो डॉ. महरीन ने दिल्ली की अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के अलावा यूके और जर्मनी से भी पढ़ाई की है। महरीन खुद को 'सपने देखने वाली' और ' अचीवर' बताती हैं।  उन्होंने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में अपनी बॉयो इसी तरह से लिखा है। 

y556

Latest News

Featured

You May Like