Jobs Haryana

हरियाणा में एक होटल पर वेटर की नौकरी करते- करते UP में नायब तहसीलदार बना हिमांशु, संघर्ष की दास्तां है रूला देने वाली

इंसान का हौसला मजबूत हो तो वह बड़ी से बड़ी बाधा को भी दूर कर सकता है। कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय सफलता की चाबी होती है।
 | 
हरियाणा में एक होटल पर वेटर की नौकरी करते- करते UP में नायब तहसीलदार बना हिमांशु, संघर्ष की दास्तां है रूला देने वाली 

Motivational Story: इंसान का हौसला मजबूत हो तो वह बड़ी से बड़ी बाधा को भी दूर कर सकता है। कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय सफलता की चाबी होती है। कुछ ऐसी ही कहानी है हरियाणा में एक होटल पर वेटर की नौकरी करने वाले हिमांशु की, जिसने अपने बुलंद हौसलों और कड़ी मेहनत से उत्तर प्रदेश में नायब तहसीलदार की नौकरी हासिल कर ली है। 

बहादुरगढ़ के जाखौदा मोड़ बाईपास पर स्थित देशी ढाणी होटल में वेटर का काम करने वाला हिमांशु का नायब तहसीलदार बनने का सफर इतना आसान नहीं रहा है। उसके सामने कई बड़ी बाधाएं आई और उसका हौसला भी डगमगाने लगा लेकिन  हर बार खुद को संभालते हुए हिमांशु ने अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखा और यूपी पीसीएस की परीक्षा पास कर सफलता की नई इबारत लिख दी।

दिन में काम और रात में पढ़ाई

मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के पास ओरैया का रहने वाला हिमांशु परिवार का पालन-पोषण करने के लिए बहादुरगढ़ में देशी ढाणी होटल पर वेटर का काम करने लगा। हालांकि उसने कभी अपने घर पर नहीं बताया कि वो वेटर का काम करता है। हिमांशु के जीवन में कई बार वो पल भी आया जब उसे प्याज रोटी खाकर ही सोना पड़ा था। लेकिन उसने कभी हार नहीं मानी।

परिस्थितियों से जब वो टूट रहा था तो अकेले में जाकर आंसू भी बहाए लेकिन कभी अपने लक्ष्य को औजल नही होने दिया। हिमांशु का कहना है कि वो दिन में काम करता और रात में अपनी पढ़ाई करता था। होटल स्टाफ और मालिक से भी उसे पढ़ाई और परिवार को चलाने में काफी मदद मिली है।

कोई काम छोटा या बड़ा नही समझा

वेटर से नायब तहसीलदार के इस सफर में हिमांशु ने खाना परोसने के साथ टेबल साफ करने, बर्तन धोने और झाडू- पौछा लगाने का भी काम किया। उसने कभी किसी काम को छोटा या बड़ा नहीं समझा। होटल मालिक ने भी हिमांशु की हिम्मत की दाद देते हुए कहा कि उसने कभी काम से जी नहीं चुराया। हमेशा हंसते हुए हर काम किया और अपनी पढ़ाई भी जारी रखी। उन्होंमे कहा कि हिमांशु का जीवन और सफलता की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा का काम करेगी।

जोरदार स्वागत किया गया

नायब तहसीलदार बनने पर हिमांशु का देशी ढाणी होटल पर जोरदार स्वागत किया गया। भारतीय तैराकी संघ के उपप्रधान, हरियाणा ओलम्पिक संघ के महासचिव और हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने फूलमाला और मिठाई खिलाकर हिमांशु को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

Latest News

Featured

You May Like