Jobs Haryana

Himachal Police Orchestra Band: हिमाचल पुलिस बैंड ने बजाया ‘एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस’ में डंका, देश का पहला पुलिस बैंड

 | 
sai

Himachal Police Orchestra Band: हारमनी ऑफ द पाइन्स (हिमाचल पुलिस बैंड) ने ‘एशिया बुक ऑफ रिकॉर्डस’ (Asia Book of Record) में जगह बनाई है। यही नहीं, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस (India Book of Record) में भी हिमाचल पुलिस बैंड (Himachal Police Band) की प्रतिभा दर्ज हुई है।

क्या है Harmony of the Pines, क्यों चर्चा में है हिमाचल पुलिस

“हुनरबाज देश की शान”

लाजमी तौर पर आपके जहन में एक सवाल उठ रहा होगा कि रिकॉर्ड कैसे बना है। दरअसल, ये पहली बार है, जब देश के किसी राज्य की पुलिस ने न केवल बहु प्रतिभाशाली शो “हुनरबाज देश की शान” में हिस्सा लिया हो, साथ ही शो में लंबे समय तक प्रस्तुति दी हो। इसके अलावा शो के फाइनल में भी जगह मिली हो।

हिमाचल पुलिस जवानों के हुनर पर बधाइयों का तांता, सीएम जयराम ठाकुर और डीजीपी  ने भी दी प्रतिक्रिया - Himachal Pradesh Police Band Perform In Hunnarbaj CM  Jairam Thakur and DGP Also

डीजीपी डिस्क अवार्ड

आपको बता दें कि देश के ख्याति प्राप्त शो में हिमाचल पुलिस के बैंड ने करीब तीन महीने तक लगातार प्रस्तुतियां दी हैं। चूंकि देश भर में हिमाचल पुलिस के बैंड को जबरदस्त सराहा जा रहा था, लिहाजा फाइनलिस्ट बनने का गौरव भी हासिल हुआ। हाल ही में राजधानी में हिमाचल पुलिस के अधिकारियों व कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए डीजीपी डिस्क अवार्ड (DGP Disc Award) अलंकरण समारोह आयोजित हुआ।

इस समारोह में ही सूबे के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने बैंड के इंचार्ज विजय कुमार को ‘एशिया व इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डस’ को प्रदान किया। साथ ही बैंड को मिले पदक भी सौंपे। इस दौरान पुलिस महानिदेशक (DGP) संजय कुंडू भी मौजूद रहे।

Latest News

Featured

You May Like