हरियाणा के लाल ने किया कमाल, तैयार किया ऐसा सॉफ्टवेयर कि चाहकर भी ड्राइवर नहीं कर पाएगा एक्सीडेंट, और भी मिलेंगे कई बेनिफिट्स

Bhiwani News: आधुनिकता के इस युग में हर रोज नई- नई तकनीक ईजाद हो रही है, जिनकी बदौलत लोगों की जिंदगी आसान होती जा रही है। दिनों के काम घंटों में होने लगे हैं। इन तकनीकों के पीछे आज की युवा प्रतिभा की कड़ी मेहनत और लगन है। इसी कड़ी में हरियाणा के एक युवा ने भी अद्भुत प्रतिभा का परिचय दिया है। वैसे भी खेल हो या शिक्षा और अब तकनीक हरियाणा के युवाओं का कमाल लगातार जारी है।
हरियाणा के भिवानी जिले के 23 वर्षीय मोहित ने दावा करते हुए कहा है कि उसने जो सॉफ्टवेयर तैयार किया है, उससे न केवल सड़क दुघर्टनाओं पर अंकुश लगेगा बल्कि 50% तक इंधन की बचत भी होगी। उन्होंने कहा कि इस तकनीक की बदौलत हर साल लाखों लोगों को मौत के मुंह से बचाने में कामयाबी हासिल होगी।
सड़क हादसे के बाद लिया निर्णय
मोहित यादव ने बताया कि उसने कुछ साल पहले एक सड़क दुघर्टना का भयंकर मंजर देखा था, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। उसी दिन मन में ठान लिया था कि इस तरह के हादसों को रोकने के लिए कुछ नया करना होगा। ऐसे में उसने सॉफ्टवेयर तैयार करने का फैसला किया।
मोहित ने बताया कि जिस गाड़ी में यह सॉफ्टवेयर होगा, उससे ड्राइवर चाहकर भी एक्सीडेंट नहीं कर पाएगा। एक और खास बात यह है कि अगर ड्राइवर नशें में है तो यह सॉफ्टवेयर गाड़ी को स्टार्ट ही नहीं होने देगा। साथ ही ये सॉफ्टवेयर गाड़ी में डीज़ल व पेट्रोल को रिसाइकल कर 50 प्रतिशत इंधन की बचत करेगा।
करोड़ों का ठुकराया ऑफर
मोहित ने बताया कि टाटा मोटर्स ने इस सॉफ्टवेयर को खरीदने के लिए 50 करोड़ रुपए की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने यह सॉफ्टवेयर देश के लोगों की जान बचाने के लिए देशहित में इजाद किया है। वो इसे किसी भी कीमत पर नहीं बेचेंगे। वो इसे जनहित में सरकार को देना चाहता है और ताकि सरकार इसे हर गाड़ी में अनिवार्य करे और लोगों की जान बचाई जा सके।
केन्द्रीय सड़क मंत्री का बुलावा
मोहित का कहना है कि एक कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी के सामने उन्होंने इस सॉफ्टवेयर को प्रस्तुत किया था। जिसके बाद उन्होंने इसकी जमकर सराहना की थी और पूरी जानकारी लेने के लिए अगस्त महीने में दिल्ली बुलाया है। वहीं बेटे की इस कामयाबी पर पिता का कहना है कि हमें इस तरह की शानदार उपलब्धि पर गर्व है कि हमारे बेटे की तकनीक लोगों की जान बचाने में मददगार साबित होगी।