Jobs Haryana

हरियाणा के लाल ने हासिल की खास उपलब्धि, ISRO में बतौर एयरोस्पेस वैज्ञानिक हुआ चयनित

खेल और शिक्षा की बदौलत उच्च स्तर पर कामयाबी हासिल करने का सिलसिला हरियाणा के युवाओं द्वारा लगातार जारी है। इसी कड़ी में अब भिवानी के बहल क्षेत्र के गांव बुढेड़ी निवासी व बीआरसीएम बहल से शिक्षा ग्रहण करने वाले निर्मल पंघाल का भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (ISRO) में बतौर वैज्ञानिक चयन हुआ है।
 | 
हरियाणा के लाल ने हासिल की खास उपलब्धि, ISRO में बतौर एयरोस्पेस वैज्ञानिक हुआ चयनित 

Bhiwani News: खेल और शिक्षा की बदौलत उच्च स्तर पर कामयाबी हासिल करने का सिलसिला हरियाणा के युवाओं द्वारा लगातार जारी है। इसी कड़ी में अब भिवानी के बहल क्षेत्र के गांव बुढेड़ी निवासी व बीआरसीएम बहल से शिक्षा ग्रहण करने वाले निर्मल पंघाल का भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान (ISRO) में बतौर वैज्ञानिक चयन हुआ है।

निर्मल ने भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुवनंतपुरम केरल से एयरोस्पेस विषय से बीटेक पास की थी। निर्मल के चयन पर उनके गांव बुढेड़ी व बहल के बीआरसीएम संस्थान में खुशी का माहौल बना हुआ है। 

निर्मल ने कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई बहल के बीआरसीएम संस्थान से पूरी की है। बारहवीं के बाद जेई एडवांस पेपर पास करने के बाद उसे भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुवनंतपुरम, केरल में दाखिला मिला और वहीं से बीटेक (एयरोस्पेस) की पढ़ाई पूरी की।

भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान तिरुवनंतपुरम, अंतरिक्ष विभाग, भारत सरकार का एक ऑटोनोमस संस्थान है। जिन बीटेक छात्रों ने 7.5 से 10 और उससे अधिक का सीजीपीए स्कोर किया है उन्हें सीधे इसरो के विभिन्न केंद्रों में चयन किया जाता है। निर्मल ने 8.42 सीजीपीए स्कोर प्राप्त किया है।

भारतीय अंतरिक्ष विभाग द्वारा निर्मल का चयन स्पेस एप्लीकेशन सेंटर अहमदाबाद में किया गया है। निर्मल ने बताया की उसे JEE एडवांस क्लियर करने के बाद IIT पटना में भी सीट अलॉट हुई थी और साथ ही भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान केरला में भी सीट अलॉट हुई थी। परंतु उसका लक्ष्य देशहित में कुछ अलग करने का था। इसलिए उसने केरला में एयरोस्पेस विषय को चुना और वहीं से बीटेक की।

Latest News

Featured

You May Like