Jobs Haryana

Haryana News: हरियाणा के महम में अचानक चाय के खोखे पर पहुंचे सीएम सैनी, अपने हाथों से चाय बनाकर लोगों को पिलाई

 | 
Haryana News: हरियाणा के महम में अचानक चाय के खोखे पर पहुंचे सीएम सैनी, अपने हाथों से चाय बनाकर लोगों को पिलाई
 

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सैनी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर काफी एक्टिव हैं। एक दिन में मंत्रियों की कई मीटिंग ले रहे हैं और कई रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। वहीं शनिवार सीएम सैनी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। सीएम ने अपने हाथों से चाय बनाकर लोगों को पिलाई। सीएम का यह अंदाज सबको भा रहा है और लोगों का कहना है कि प्रदेश के सीएम को जमीनी स्तर पर लोगों से ऐसे ही जुड़ा रहना चाहिए। 

दरअसल, जब सीएम नायब सिंह सैनी रोहतक के महम शहर से गुजर रहे थे तो  इस दौरान वह गांव भैणी महाराजपुर में लोगों को देखकर रूक गए। उन्होंने चाय की दुकान पर अपने हाथों से खुद चाय बनाई और लोगों को पिलाई। इस दौरान वे लोगों से हंसी मजाक भी करते नजर आएं। अपने सीएम का यह स्वभाव लोगों को भी खासा पसंद आया। कुछ देर यहां रूकने के बाद सीएम काफिले के साथ निकल गए। सीएम सैनी के जाने के बाद भी लोग उनके इस व्यवहार की चर्चा करते नजर आएं। 

10-15 मिनट तक खोखे पर रूके सीएम सैनी 

ग्रामीणों ने कहा कि सीएम सैनी भी चौधरी देवीलाल की तरह अचानक कहीं भी पहुंच जाते हैं और  चौधरी देवीवाल भी इस तरह लोगों को हैरानी में डाल देते थे। उन्होंने बताया कि करीब शाम करीब 7 बजे सीएम चाय के खोखे पर पहुंचे थे और 10-15 मिनट बाद ही यहां से रवाना हो गए।  


चाय वाला बोला कभी सपने में भी नहीं सोचा था सीएम आएंगे। 

कहा जा रहा है है कि भैणी महाराजपुर के कृष्ण नाम का एक व्यक्ति चाय का खोखा लगाते हैं। कृष्ण कहा कि उन्होंने  कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि कभी सीएम उसके खोखे पर आकर चाय बनाएंगे। जिस समय सीएम आए। उस वक्त कृष्ण अपनी दुकान पर बैठा हुए थे। उनकी दुकान पर कुछ और ग्रामीण भी बैठे हुए थे। सीएम को अचानक से खोखे पर देखकर सब हैरान रह गए। 

हांसी में थी बीजेपी की विजय संकल्प रैली

बता दें कि  शनिवार शाम को हांसी में बीजेपी की विजय संकल्प रैली थी। रैली के बाद सैनी इसी मार्ग से वापस लौट रहे थे। जब सीएम भैणी महाराजपुर गांव में सड़क किनारे बने चाय के खोखे के पास पहुंचे तो उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई। सीएम नायब सिंह सैनी अपने कार से उतरे और चाय के खोखे के अंदर चले गए। उन्होंने वहां पर खुद चाय बनाई और खोखे पर मौजूद लोगों को चाय पिलाई। 

Latest News

Featured

You May Like