Jobs Haryana

हरियाणा में आचार संहिता लगते ही सक्रिय हुए अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई

 | 
 हरियाणा में आचार संहिता लगते ही सक्रिय हुए अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई
 

हरियाणा में आचार संहिता लगते ही सक्रिय हुए अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने प्रेस कान्फ्रेंस बुलाई

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही आचार संहिता लग गई है। आचार संहिता लगते ही अफसर भी सक्रिय हो गए हैं। इसी को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया प्रसे वार्ता करेंगे। इस कॉन्फ्रेंस में जिला निर्वाचन अधिकारी  चुनाव की तैयारियों और चुनाव के मद्दे नजर बनाई जाने वाली कमेटियों और आचार संहिता को लेकर जानकारी दे सकते हैं।

वहीं आपको बता दें कि हिसार जिले की 7 विधानसभा में 2 अगस्त तक अपडेट मतदाता सूची के हिसाब से 13 लाख 55 हजार 70 वोटर हैं जो अपने विधायक का चुनाव करेंगे और सरकार को बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। चुनाव को लेकर जिले में 1333 पोलिंग स्टेशन बना जाएंगे। प्रशासन की तरफ से अभी वोट बनाने का काम चल रहा है, अंतिम प्रकाश से पहले तक इसे बनाया जाएगा। जिले में अभी मौजूदा समय में 30 से 39 आयु वर्ष तक के सबसे ज्यादा वोटर हैं।


5 सितंबर को जारी होगा गजट नोटिफिकेशन
हरियाणा निर्वाचन आयोग की ओर से 5 सितंबर को चुनाव से संबंधित गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 12 सितंबर तक नामांकन किए जा सकेंगे। 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल व छंटनी की जाएगी जबकि 16 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। 1 अक्टूबर को मतदान होंगे और 4 अक्टूबर को मतगणना उपरांत नतीजे घोषित किए जाएंगे।

हरियाणा, बिग ब्रेकिंग, हरियाणा विधानसभा चुनाव, गजट नोटिफिकेशन, निर्वाचन अधिकारी, प्रेस वार्ता,Haryana Assembly Election, code of conduct imposed, District Election Officer Hisar Press Conference Update, Pradeep Dahiya, चौपाल टीवी

Latest News

Featured

You May Like