Jobs Haryana

Beautiful Ias Oficers: सोशल मीडिया पर फेमस हैं ये महिला IAS, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

 | 
sai

IAS Story: यूपीएससी देने वाले उम्मीदवार भारतीय आईएएस अधिकारियों की सफलता की कहानियां पढ़कर प्रेरित होते हैं. इसके लिए वे लोग आईएएस अधिकारियों के सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्हें फॉलों करते हैं, जिससे वह उनसे लगातार जुड़े रहे और प्रेरणा ले सकें.

आज हम आपको कुछ ऐसी महिला IAS अधिकारियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर हजारों की तादाद में फॉलोअर्स हैं और ये महिला अफसर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

877603 navjot simi 0

आईएएस टीना डाबी अपने निजी और प्रोफेशनल काम को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. साल 2015 में टीना डाबी ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप किया था. वह तभी से सोशल मीडिया पर अपनी सफलता को लेकर तारीफें बटोर रही हैं. आईएएस टीना डाबी के पति प्रदीप गावंडे एक IAS अधिकारी है.

IAS Tina Dabi Biography - जानिए कैसे बनीं टीना डाबी आईएएस ऑफिसर?

आईएएस रिया डाबी राजस्थान कैडर की एक नई नियुक्त आईएएस अधिकारी है. उन्होंने अपनी बड़ी बहन आईएएस टीना डाबी की तरह साल 2020 में यूपीएससी परीक्षा पास की और 15वीं रैंक हासिल की. आईएएस रिया डाबी फिलहाल अलवर के सहायक कलेक्टर के पद पर तैनात हैं.

IAS टीना डाबी की बहन रिया UPSC में लाई थीं 15वीं रैंक, अब क्या कर रहीं? -  IAS Tina Dabi Sister Ria Dabi Rajasthan Cadre UPSC Topper TSTF - AajTak

आईएएस ऐश्वर्या श्योराण ने पहली बार में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी. वह राजस्थान के चूरू जिले की रहने वाली है. उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में सफल होने के लिए अपना मॉडलिंग करियर छोड़ दिया था और यूपीएससी में 93वां स्थान हासिल किया. साल 2014 में ऐश्वर्या ने क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश के फाइनल में जगह बनाई और 2016 में फेमिना मिस इंडिया में तीसरे स्थान पर रहीं.

IAS ऐश्वर्या श्योराण के नाम से 16 फर्जी Instagram अकाउंट, पूर्व मिस इंडिया  फाइनलिस्ट ने दर्ज कराया केस | Jansatta

WhatsApp Image 2022 04 28 at 1.04.53 PM

आईएएस सृष्टि जयंत देशमुख ने पहली बार में ही अखिल भारतीय 5 रैंक हासिल की, जिससे वह UPSC CSE 2018 के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला उम्मीदवार बनी. IAS सृष्टि जयंत देशमुख और IAS नागार्जुन गौड़ा दोनों एक ही क्लास में थे और साल 2022 में दोनों ने शादी कर ली थी.

Pari Bishnoi:थानेदार की बेटी बनी Ias, बाबा चार बार सरपंच रहे, ऐसे की तैयारी  और बन गईं आईएएस - Ias Pari Success Story Grandfather Was Sarpanch For Four  Times And Mother Was

साल 2019 में अजमेर की रहने वाली परी बिश्नोई ने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी. उन्होंने इस परीक्षा में 30वां स्थान हासिल किया था. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के सदस्यों और खासकर अपनी मां को देती हैं.

Latest News

Featured

You May Like