Jobs Haryana

Most Beautiful IAS officers: ये हैं भारत की 6 खूबसूरत IAS और IPS ऑफिसर्स, दिमाग के मामले में हैं सबसे तेज

आपने अक्सर महिला IAS और IPS Officers के मार्कस और रैंक के बारे में सुना होगा। बहुत सी ऑफिसर्स के पोस्ट और इंस्पिरेशनल वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल भी होते रहते हैं।
 | 
Most Beautiful IAS officers: ये हैं भारत की 6 खूबसूरत IAS और IPS ऑफिसर्स, दिमाग के मामले में हैं सबसे तेज

Most Beautiful IAS officers: आपने अक्सर महिला IAS और IPS Officers के मार्कस और रैंक के बारे में सुना होगा। बहुत सी ऑफिसर्स के पोस्ट और इंस्पिरेशनल वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल भी होते रहते हैं।

लेकिन आज हम आपको भारत की ऐसी 6 आईएएस और आईपीएस ऑफिसर के बारे में बताएंगे जो दिखने में काफी अट्रैक्टिव और खूबसूरत हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Most Beautiful IAS officers: ये हैं भारत की 6 खूबसूरत IAS और IPS ऑफिसर्स, दिमाग के मामले में हैं सबसे तेज

1. आईएएस टीना डाबी (IAS TINA DABI)

आईएएस टीना डाबी 2015 बैच की आईएएस टॉपर हैं जो दिखने में भी काफी खूबसूरत हैं।

उन्हें इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

आईएएस टीना डाबी की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं।

टीना डाबी जैसलमेर की कलेक्टर का पदभार संभाल रही हैं।

Most Beautiful IAS officers: ये हैं भारत की 6 खूबसूरत IAS और IPS ऑफिसर्स, दिमाग के मामले में हैं सबसे तेज

2.आईएएस रिया डाबी (IAS RIA DABI)

टीना डाबी की तरह उनकी बहन रिया डाबी भी ब्यूटी विद ब्रेन का परफेक्ट एग्जांपल है।

रिया 2020 में यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस बनी थीं।

रिया डाबी को भी लोग काफी पसंद करते हैं।

3. आईपीएस नवजोत सिमी (IPS Navjot Simi)

आईपीएस नवजोत सिमी भी खूबसूरती के मामले में कम नहीं हैं।

उनकी फोटोज देख आपको लगेगा जैसे आप किसी सेलिब्रिटी की तस्वीरें देख रहे हैं।

आईपीएस नवजोत सिमी 2017 बैच की अधिकारी हैं।

4. आईएएस सृष्टि देशमुख (IAS Srushti Deshmukh)

2018 बैच की आईएएस अधिकारी सृष्टि देशमुख ने इंजीनियरिंग भी की हुई है।

उन्होंने 2018 बैच के आईएएस नागार्जुन गोवडा से शादी की है।

सृष्टि की इंस्पायर वीडियो अक्सर इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं।

यूपीएससी परीक्षा में सृष्टि ने 5वीं रैंक हासिल की थी। (कितनी होती है एक IAS की सैलरी, जानें)

इसे भी पढ़ेंः जानें क्यों राजेश खन्ना ने जन्म के 5 महीने तक नहीं देखी थी अपनी बेटी रिंकी की शक्ल

5. आईपीएस कंचन चौधरी भट्टाचार्य (IPS Kanchan Chaudhary Bhattacharya)

कंचन चौधरी भट्टाचार्य भारती की पहली महिला डीजीपी हैं।

वह साल 973 से 2007 के बीच आईपीएस अधिकारी थी।

उन्होंने इंद्रप्रस्थ कॉलेज से जी साहित्य में स्नातकोत्तर किया था।

कंचन चौधरी भट्टाचार्य को राजीव गांधी पुरस्कार जैसे कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

कंचन चौधरी भट्टाचार्य की 2019 में मृत्यु हुई थी।

6. आईपीएस मेरिन जोसेफ (IPS Merin Joseph)

आईपीएस मेरिन जोसेफ केरल के एर्नाकुलम से हैं।

रेप आरोपी को सऊदी अरब से पकड़ने पर मेरिन लंबे समय तक चर्चा में रही थीं।

उन्होंने 2012 सिविल सर्विस एग्जाम पास कर 188 रैंक हासिल की थी।

Latest News

Featured

You May Like