Jobs Haryana

IAS Success Story: इस IAS अधिकारी का लगभग हर 6ठे महीने हो जाता है ट्रांसफर, अब तक 52 बार हो चुका है तबादला; ट्रांसफरमैन नाम से हैं मशहूर

IAS Ashok Khemka: अशोक खेमका का 28 साल की नौकरी के दौरान 52 बार ट्रांसफर किया गया, जिस कारण लोग उन्हें "ट्रांसफरमैन" के नाम बुलाने लगे.
 | 
IAS Ashok Khemka Success Story, just transfered the untold story of ashok khemka, IAS Ashok Khemka Profile, IAS Ashok Khemka, Ashok Khemka transfer history, ashok khemka robert vadra dispute, ashok khemka biography, Ashok Khemka, Struggle Story IAS officer ashok khemka, ashok khemka transferred 52nd time in 28 years, ashok khemka, ashok khemka Early life and education, ashok khemka Career, upsc success srory, ias success story, ips success story, union public service comission, ips officer, ias officer, irs officer, ifs officer, indian administrative service, indian police services, indian revenue services, indian forest services, inspiring ias stories, motivational ias story, motivational upsc success story, ias officers success stories, success stories of ias toppers, आईएएस ऑफिसर अशोक खेमका, सिविल सर्विसेस, यूपीएससी आईएएस परीक्षा, आईएएस ऑफिसर, आईपीएस ऑफिसर, आईएफएस ऑफिसर, आईआरएस ऑफिसर, आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस

IAS Ashok Khemka Struggle Story: आज हम आपको एक ऐसे आईएएस अधिकारी (IAS Officer) की कहानी बताएंगे, जिनका असली संघर्ष सिविल सर्विसेस को ज्वॉइन करने के बाद शुरू हुआ. हम बात कर रहें हैं आईएएस ऑफिसर अशोक खेमका (IAS Officer Ashok Khemka) की, जिनका 28 साल की सर्विस में 52 बार ट्रांसफर किया गया है. अशोक खेमका वो ऑफिसर हैं, जिन्होंने देश के सिस्टम से अकेले ही लोहा लिया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें इतने ट्रांसफर का सामना करना पड़ा. यहां तक कि एक समय पर वे पैदल ही घर से ऑफिस जाने को मजबूर हो गए थे. अशोक खेमका का सफर कुछ ऐसा रहा है कि, उनके संघर्ष पर बायोग्राफी तक लिखी गई, जिसका का नाम है, 'जस्ट ट्रांसफर्ड...दी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अशोक खेमका'.  

जानें कैसे पड़ा "ट्रांसफरमैन" नाम
बता दें कि अशोक खेमका मूलरूप से कलकत्ता के रहने वाले है. उन्होंने आईआईटी खड़गपुर और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च से पढ़ाई की है. वे 1991 बैच के आईएस ऑफिसर हैं. अशोक खेमका का 28 साल की नौकरी के दौरान 52 बार ट्रांसफर किया गया, जिस कारण लोग उन्हें "ट्रांसफरमैन" के नाम बुलाने लगे. अगर उनकी सर्विस का औसत निकालें तो करीब हर 6 महीने में उनका ट्रांसफर किया गया है. आईएएस ऑफिसर अशोक खेमका का इतनी बार ट्रांसफर होना एक रिकॉर्ड है. 

भ्रष्टाचार के खिलाफ अकेले ही लिया सिस्टम से लोहा
अशोक अब तक करीब 8 बार महीने भर या उससे भी कम समय के लिए पोस्ट संभाल चुके हैं. इस दौरान जब तक वे अपने काम को ठीक तरह से समझकर आगे बढ़ा पाते, उससे पहले ही उनका ट्रांसफर ऑर्डर उनके टेबल पर होता था. अशोक खेमका 2012 में हरियाणा की हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान सुर्खियों में आए, जब उन्होंने कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के दामाद रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) और रियल एस्टेट दिग्गज डीएलएफ (DLF) के बीच हुए जमीन सौदे के म्यूटेशन को रद्द करने के आदेश जारी कर दिए थे. उस वक्त केंद्र में यूपीए (UPA) का राज था और हरियाणा में भी कांग्रेस (Congress) की सरकार थी. अशोक खेमका की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में हर कोई उन्हें शाबाशी देता नजर आया, लेकिन जंग के मैदान में किसी ने भी उनका साथ नहीं दिया. खेमका अकेले ही सबसे लोहा लेते नजर आए.

तब पैदल ही जाते थे घर से ऑफिस....
इसका खामियाजा उन्होंने ज्यादातर ट्रांसफर के रूप में झेला. यहां तक की एक बार तो एक अधिकारी के तौर पर मिलने वाली सरकारी गाड़ी तक उनसे छीन ली गई थी, लेकिन तब भी खेमका बिना डरे पैदल ही घर से ऑफिस और ऑफिस से घर आते-जाते थे.

Latest News

Featured

You May Like