Jobs Haryana

Success Story: 106 साल की गोल्डन दादी ने मलेशिया में बनाया वर्ल्ड रिकार्ड, जीते 3 गोल्ड मेडल, पढ लें पूरी खबर

 | 
106 साल की गोल्डन दादी ने मलेशिया में बनाया वर्ल्ड रिकार्ड, जीते 3 गोल्ड मेडल, पढ लें पूरी खबर

Success Story: कहते हैं कि हौसले बुलंद हों तो 'एज ही जस्ट ए नंबर'। इसका साक्षात उदाहरण हैं हरियाणा की 'उड़नपरी'-दादी। ढलती उम्र में ‘उड़नपरी दादी’ के नाम से मशहूर 106 वर्षीय रामबाई की रफ्तार देख युवाओं के भी छक्के छूट जाएंगे. रामबाई ने अपने सपने को पूरा करते हुए विदेशी धरती पर चार मेडलों पर कब्जा करते हुए वर्ल्ड रिकार्ड बना डाला. 

100 मीटर की फर्राटा रेस 45.40 सेकंड में पूरी

दरअसल, चरखी दादरी के गांव कादमा निवासी 106 वर्षीय रामबाई उस समय सुर्खियों में आई थी, जब उन्होंने पिछले वर्ष बेंगलुरु में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता के दौरान 100 मीटर की फर्राटा रेस 45.40 सेकंड में पूरी कर नया रिकॉर्ड बनाया था. पहले यह रिकॉर्ड मान कौर के नाम था, जिन्होंने 74 सेकंड में रेस पूरी की थी.

वर्ल्ड मास्टर चैंपियनशीप में पूरा किया सपना 

नेशनल रिकार्ड बनाने के बाद से रामबाई ने पीछे मुड़कर नहीं देखा तो विदेशी धरती पर खेलकर देश के लिए मेडल जीतने का मन में सपना ले पासपोर्ट भी बनवाया. उनका सपना मलेशिया में 16 व 17 सितंबर को हुई वर्ल्ड मास्टर चैंपियनशीप में पूरा हो गया.

200 मीटर की दौड़ में वल्ड रिकार्ड

106 वर्षीय बुजुर्ग दादी रामबाई ने रनिंग इवेंट में हिस्सा लेते हुए 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, गोला फेंक और डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल जीता है. रामबाई ने 200 मीटर की दौड़ में वल्ड रिकार्ड बनाकर नए आयाम स्थापित किए हैं. गांव में पहुंचने पर रामबाई को सम्मानित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Latest News

Featured

You May Like