Jobs Haryana

Haryana News: HSSC ने जारी किया ग्रुप C भर्ती का रिवाइज रिजल्ट, यहां देखें केटेगरी वाइज कट ऑफ लिस्ट

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप-C के 32 हजार से अधिक पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के तहत 23 हजार अभ्यर्थियों का डाटा करेक्ट कर लिया है।
 | 
 HSSC ने जारी किया ग्रुप C भर्ती का रिवाइज रिजल्ट, यहां देखें केटेगरी वाइज कट ऑफ लिस्ट 

Haryana News: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने ग्रुप-C के 32 हजार से अधिक पदों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया के तहत 23 हजार अभ्यर्थियों का डाटा करेक्ट कर लिया है। इसके बाद अब आयोग इसका रिवाइज रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर रहा है।

HSSC चेयरमैन भोपाल खदरी ने बताया कि जल्द ही PMT का शेड्यूल जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रुप 56 और 57 के 5 और 6 अगस्त को होने वाले रिटेन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड एक अगस्त से डाउनलोड कर सकते हैं।

जनरल की कट ऑफ 65

आयोग की ओर से एग्जाम शेड्यूल जारी किए जाने के बाद 2 ग्रुपों की कट ऑफ लिस्ट भी जारी की गई है। इस लिस्ट में ग्रुप 56 में जनरल कैटेगरी की कट ऑफ 65, SC की 61, BCA की 65, BCB की 68, EWS की 69, जनरल ESM की 51, SC-ESM की 38, BCA-ESM की 41, BCB-ESM की 49, PWS की 51 तक रही।

ग्रुप 54 की कट ऑफ लिस्ट

ग्रुप- 57 के तहत होने वाले स्क्रीनिंग टेस्ट में जनरल कैटेगरी की 67, SC की 62, BCA की 68, BCB की 70, EWS की 68, ESM जनरल की 50, ESM-SC की 68, ESM-BCA की 40, ESM-BCB की 49 और PWD की कट ऑफ 55 तक गई है।

Latest News

Featured

You May Like