Jobs Haryana

UPTET Result 2021: यूपीटीईटी रिजल्ट को लेकर ये है बड़ा अपडेट, जानें कब जारी होंगे परिणाम

 | 
UPTET Result 2021: यूपीटीईटी रिजल्ट को लेकर ये है बड़ा अपडेट, जानें कब जारी होंगे परिणाम

UPTET Result 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2021 के रिजल्‍ट का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है. उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते परीक्षा के रिजल्ट टाल दिए गए थे मगर अब बोर्ड जल्द रिजल्ट जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजल्ट 25 मार्च के बाद जारी हो सकते हैं. यूपी में अबतक नई सरकार का गठन नहीं हुआ है. योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को सीएम पद की शपथ लेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि उनके बाद ही रिजल्ट जारी किए जा सकते हैं. 

परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर विजिट कर अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करके अपना रिजल्‍ट डाउनलोड करना होगा. यूपीटीईटी का रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार अपना रोल नंबर और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकेंगे. 

UPTET 2021 Result: ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर दिख रहे लॉगिन बटन पर क्लिक करें.
  • अपनी लॉगिन डिटेल्‍स की मदद से लॉगिन करें और आंसर की देखें.
  • आंसर की का मिलान अपनी रिस्‍पांस शीट से कर लें. 
  • आंसर की अपने पास भी सेव कर लें.

यूपी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी यूपी टीईटी एग्जाम 2021 का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया गया था. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक हुई थी. दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक संचालित की गई थी.

UPTET 2021 की प्रोविजनल आंसर की 27 जनवरी, 2022 को जारी की गई थी. उम्मीदवारों को 01 फरवरी, 2022 तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था. सभी दर्ज आपत्तियों पर विचार के बाद अब फाइनल आंसर की तैयार की गई है. रिजल्‍ट फाइनल आंसर की पर आधारित होगा. एग्‍जाम की फाइनल आंसर की भी रिजल्‍ट के साथ जारी की जा सकती है.

Latest News

Featured

You May Like