Jobs Haryana

SSC MTS Answer Key 2022: कर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस, हवलदार भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से कीजिए चेक

एसएससी एमटीएस और हवलदार पदों के लिए देशभर में 26 जुलाई 2022 तक चली परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपनी आंसर की चेक कर सकते हैं।
 | 
ssc mts,  ssc mts answer key,  ssc havaldar answer key,  ssc.nic.in,  mts havaldar answer key,  ssc,  ssc result,  ssc mts havaldar result soon,  ssc exam,  ssc Havaldar recruitment,  ssc havaldar vacancy,  ssc mts 2022,  ssc mts posts,  mst job salary,  staff selection commission,  multi tasking staff,  ssc havaldar salary,  ssc mts result 2022,  ssc mts news,एसएससी एमटीएस, एसएससी एमटीएस आंसर-की, ssc.nic.in, एसएससी हवलदार आंसर की, एसएससी रिजल्ट, एसएससी एमटीएस रिजल्ट, हवलदार भर्ती, एसएससी हवलदार भर्ती, एसएससी एमटीएस नोटिफिकेशन 2022, एसएससी एमटीएस नोटिफिकेशन, एसएससी एमटीएस भर्ती, एसएससी, एमटीएस, एसएससी एमटीएस जॉब, मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ, कर्मचारी चयन आयोग

SSC MTS, Havaldar Answer Key 2022: कर्मचारी चयन आयोग ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार  (CBIC & CBN) भर्ती परीक्षा की आंसर की मंगलवार, 2 अगस्त 2022 को  जारी कर दीं। एसएससी एमटीएस और हवलदार पदों के लिए देशभर में 26 जुलाई 2022 तक चली परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपनी आंसर की चेक कर सकते हैं।

आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर आंसर की के साथ रिस्पॉन्स शीट भी उपलब्ध करा दी गई है। एसएससी ने कहा है कि आंसर की के आधार पर यदि किसी अभ्यर्थी  को पूछे गए प्रश्नों या उनके उत्तर को लेकर कोई आपत्ति है तो वह 2 अगस्त को रात 8 बजे से 7 अगस्त 2022 को रात 8 बजे तक निर्धारित शुल्क के साथ अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है। शुल्क 100 रुपए प्रति आपत्ति के हिसाब से जमा कराना होगा।

SSC  MTS Havaldar Answer Key Link

एसएससी के नोटिस के अनुसार, एसएससी एमटीएस और हवलदार परीक्षा 5 जुलाई से  26 जुलाई 2022 तक देशभर में आयोजित की गई थी। अभ्यर्थी परीक्षा में मिले अपने रोल नंबर व पासवर्ड से लॉगइन कर अपनी आंसर की व रिस्पॉन्स शीट चेक कर सकते हैं।

इस भर्ती के जरिए एमटीएस और हवलदार के 7301 पदों पर भर्तियां होंगी। इसमें एमटीएस की कुल 3698 वैकेंसी हैं। हवलदार की 3603 वैकेंसी हैं। कर्मचारी चयन आयोग की इस परीक्षा देशभर से 37,94,607 अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कराया था। उत्तर प्रदेश और बिहार 13,28,537 अभ्यर्थियों ने 26 जुलाई 2022 तक चली परीक्षा में भाग लिया था।

Latest News

Featured

You May Like