Jobs Haryana

SSC CHSL Tier 2 Result जारी, ऐसे करें फटाफट चेक

 | 
SSC ने 10वीं पास से ग्रेजुएट्स तक के लिए 2000 से ज्यादा वैकेंसी, यहां से करें आवेदन

SSC CHSL Tier 2 Result: कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी ने कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2020 के टियर-2 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परिणाम को ऑनलाइन रूप में जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती में टियर-1 परीक्षा पास की थी और टियर-2 में शामिल हुए थे, वह अपना परिणाम कर्मचारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  ssc.nic.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर सफल उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर और श्रेणी के तहत मेरिट सूची को जारी किया है। 

SSC CHSL Tier 2 Result: 9 जनवरी, 2022 को हुई थी परीक्षा
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल, 2020 के लिए टियर-1 परीक्षा को परिणाम को 27 अक्तूबर, 2021 को किया था। इसके बाद इस परिणाम को संशोधित कर के 3 जनवरी, 2022 को जारी किया गया था। परिणाम के अनुसार कुल 45,480 उम्मीदवार टियर-2 परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए थे। आयोग ने टियर-2 परीक्षा का आयोजन 9 जनवरी, 2022 को किया था। कुल 28, 133 उम्मीदवारों ने DEST/Typing टेस्ट के लिए क्वालिफाई किया है। 

SSC CHSL Tier 2 Result: कब अपलोड होंगे अंक?
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से इस परीक्षा में सफल और विफल उम्मीदवारों के अंकों को 20 मई, 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। उम्मीदवार अपना अंक या स्कोरकार्ड 6 जून, 2022 तक डाउनलोड कर पाएंगे। इसे चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन आईडी का प्रयोग करना होगा। 

SSC CHSL Tier 2 Result: कैसे चेक करें अपना परिणाम?

उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले छात्र एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • अब संबंधित परीक्षा के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • अब परिणाम आपके सामने की स्क्रीन पर पीडीएफ के रूप में ओपन हो जाएगा। 
  • अब Ctrl+F की मदद से अपना रोल नंबर तलाशें।
  • आगे की जरूरत के लिए परिणाम को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें। 

Latest News

Featured

You May Like