Jobs Haryana

RBSE 10th-12th Result 2022: एक से दो दिन में जारी हो सकते हैं परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक

RBSE 10th-12th Result 2022: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की तरफ से कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा के परिणाम जल्द जारी किए जा सकते है. छात्र एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से अपना रिजल्ट देख सकेंगे.  

 | 
RBSE 10th-12th Result 2022: एक से दो दिन में जारी हो सकते हैं परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (RBSE) की तरफ से कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित किए जा सकते है. जानकारी के अनुसार, राजस्थान बोर्ड परीक्षा के परिणाम एक से दो दिन में जारी कर सकता है. हालांकि, बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने की तारीख की घोषणा नहीं की गई है. बोर्ड इस बार कक्षा 10वीं व 12वीं की मेरिट लिस्ट भी जारी करेंगा. राजस्थान बोर्ड परीक्षा के परिणाम ऑनलाइन जारी करेगा. छात्र राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. 

राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना एडमिट कार्ड संभालकर रखें. एडमिट कार्ड में दिए गए रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से ही छात्र अपना रिजल्ट देख सकेंगे. बता दें कि कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल 2022 को समाप्त हुई थी. राजस्थान बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से और कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 31 मार्च से शुरू की गई थी. वहीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए करीब 20 लाख छात्र रिजल्ट जारी होने का बेसबरी से इंतजार कर रहें हैं. 

ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट  
1. छात्र सबसे पहले आरबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.  
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.  
3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें अपना रोल नंबर समेत अन्य डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.  
4. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.  
5. अब आर इसे डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास जरूर रख लें. 

बात करें पिछले साल के परिणामों की, तो राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं का रिजल्ट जुलाई महीने के आखिरी सप्ताह में जारी किया गया था. परीक्षा में कुल 80.63 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. वहीं कक्षा 12वीं के साइंस स्ट्रीम में 91.96 प्रतिशत, कॉमर्स स्ट्रीम में 94.49 प्रतिशत और आर्ट्स स्ट्रीम में 90.70 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. 

Latest News

Featured

You May Like