Haryana D.EL.Ed Result: रेगुलर और री-अपीयर एग्जाम 2022 रिजल्ट का ऐलान, इस डेट से 2023 के लिए कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
Haryana D.EL.Ed 2022 Result: ऐसे कैंडिडेट्स जो बोर्ड डीएलएड एग्जाम (D.El.Ed) में शामिल हुए थे, उनके लिए काम की खबर है. दरअसल, बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा द्वारा डीएलएड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. परीक्षा परिणाम का ऐलान आज यानी कि 6 अक्टूबर 2022 को तय कार्यक्रम के अनुसार किया गया है. बता दें कि बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा रेगुलर और री-अपीयर के लिए हरियाणा डीएलएड परीक्षा का आयोजन करता है. अभ्यर्थी बीएसईएच की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in के जरिए रिडल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.
ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने हरियाणा डीएलएड रेगुलर और री-अपीयर एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और परीक्षा में शामिल हुए थे, वो वेबसाइट पर उपल्ब्ध लिंक के जरिए रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. परिणाम देखने के लिए अभ्यर्थियों को अपना रोल नंबर और टोटल नंबर दर्ज करना होगा.
जुलाई-अगस्त 2022 में आयोजित हुई थी परीक्षा
हरियाणा डीएलएड परीक्षा जुलाई-अगस्त 2022 में विभिन्न राज्य के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा की अवधि तीन घंटे थी. इसका आयोजन COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया गया था. आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए जारी प्रेस नोट के मुताबिक कैंडिडेट्स 2023 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ऑफिशियल नोटिस में डेट्स दी गई हैं.
यहां देखें शेड्यूल
आवेदन करने की तारीखें
कैंडिडेट्स 11 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
100 रुपये लेट फीस
कैंडिडेट्स 100 रुपये लेट फीस के साथ 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे.
200 रुपये लेट फीस
कैंडिडेट्स 200 रुपये लट फीस के साथ 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं.
300 रुपये लेट फीस
कैंडिडेट्स 300 रुपये लेट फीस के साथ 31 अक्टूबर से 7 नवबंर 2022 तक एप्लीकेशन कर सकेंगे.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
कैंडिडेट्स सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करें.
इसके बाद'Haryana D.EL.Ed Result' लिंक पर क्लिक करें.
अब अभ्यर्थी अपना रोल नंबर और कुल नंबर दर्ज करें.
अब आपको परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
अभ्यर्थी रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें.
अभ्यर्थी ध्यान दें कि हरियाणा D.El.Ed 2023 की परीक्षा के लिए 16 अक्टूबर 2022 से बिना किसी लेट फीस के रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस बारे में विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी इसकी वेबसाइट पर विजिट करें.