SSC की सबसे बड़ी भर्ती का हाल, पिछले साल के मुकाबले आधे से कम हुए आवेदन; ये बड़ी वजह आई सामने
India News: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ (MTS) और हवलदार (सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) में पद सात गुना कम होने पर आवेदन की संख्या भी आधे से कम हो गई।
MTS भर्ती 2023 के लिए देशभर से 26,09,777 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा है जबकि 2022 में विभिन्न राज्यों से रिकॉर्ड 55,21,917 आवेदन मिले थे। इसका बड़ा कारण पदों की संख्या कम होना माना जा रहा है।
2022 में केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं कार्यालयों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर, हवलदार आदि के 11409 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे। वहीं 2023 में संभावित पदों की संख्या 1558 है। यह जानकारी आयोग ने अभ्यर्थियों की ओर से आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना में तीन अगस्त को दी है।
कर्मचारी चयन आयोग ने इस भर्ती के लिए 30 जून से 28 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन शुरू किए थे। इसके लिए कम्प्यूटर आधारित टियर वन परीक्षा सितंबर में प्रस्तावित है।