Sone ka Bhav: MCX पर गोल्ड में बड़ी गिरावट! चांदी की चमक भी फीकी, देखें लेटेस्ट भाव
ग्लोबल बाजारों से संकेत
यूएस गोल्ड में हल्की मजबूती दर्ज हो रही थी. US के पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर्स प्राइस इंडेक्स में बढ़ोतरी के बाद स्पॉट गोल्ड में 0.3 प्रतिशत की तेजी दर्ज हो रही थी और ये 2,339 प्रति औंस पर चल रहा था.
हालांकि, गोल्ड जियोपॉलिटिकल टेंशन कम होने के चलते हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचता दिख रहा है. वहीं दिसंबर के बाद ये ऐसा पहला हफ्ता होगा, जब गोल्ड इतनी गिरावट पर होगा.
क्यों गिरे हैं दाम?
PCE प्राइस इंडेक्स में बढ़ोतरी के बाद भी यही सेंटीमेंट बन रहा है कि यूएस फेड सितंबर के पहले कोई रेट कट नहीं करेगा. गोल्ड इंफ्लेशन में हेजिंग के लिए सुरक्षित निवेश माना जाता है, लेकिन ऊंची ब्याज दरों के चलते इसकी मांग थोड़ी कम हो जाती है.
और हाल ही में यूएस फेड की ओर से हॉकिश संकेत के चलते गोल्ड की कीमतें चढ़ी हैं. अगर ये स्थिति बदलती है और अमेरिका में ब्याज दरों में बदलाव की उम्मीदें मजबूत होती हैं तो इससे सोने की कीमतें और गिर सकती हैं.
सर्राफा बाजार में क्या हैं रेट्स?
अगर सर्राफा बाजार की बात करें तो शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना और चांदी की कीमतों में मजबूती दिखी थी. सोना 350 रुपये की मजबूती के साथ 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
पिछले कारोबारी सत्र में यह 72,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 600 रुपये के उछाल के साथ 84,700 रुपये प्रति किलो हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 84,100 रुपये प्रति किलो था.