Jobs Haryana

SBI : भारतीय स्टेट बैंक में आर्मरर्स और कंट्रोल रूम ऑपरेटर के पदों पर भर्ती, करे आवेदन

भारतीय स्टेट बैंक ने आर्मरर्स और कंट्रोल रूम ऑपरेटर (CRO) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया , 6 सितंबर से शुरू कर दी है।

 | 
भारतीय स्टेट बैंक में आर्मरर्स और कंट्रोल रूम ऑपरेटर के पदों पर भर्ती, करे आवेदन

SBI : भारतीय स्टेट बैंक ने आर्मरर्स और कंट्रोल रूम ऑपरेटर (CRO) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया , 6 सितंबर से शुरू कर दी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर 5 अक्टूबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा अस्थायी रूप से नवंबर/दिसंबर 2023 में आयोजित होने वाली है। उम्मीदवार एडमिट कार्ड एग्जाम से 10 दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे।

वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती के माध्यम से 107 पदों को भरा जाएगा। इसमें से 18 पद आर्मरर्स के और 89 पद कंट्रोल रूम ऑपरेटर के लिए हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

आर्मरर्स

12 वीं पास या 12 वीं के समान आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल सर्टिफिकेट जरूरी। टेक्निकल क्वालिफिकेशन आर्मी, नेवी, एयरफोर्स आदि के लिए अलग-अलग होगी।

कंट्रोल रूम ऑपरेटर

उम्मीदवारों को 50% मार्क्स के साथ 12 वीं पास होना जरूरी। किसी भी विषय में ग्रेजुएट होल्डर्स आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स के पास आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल सर्टिफिकेट होना चाहिए।

एज लिमिट

20 से 48 वर्ष के बीच।

सिलेक्शन प्रोसेस

रिटन एग्जाम
इंटरव्यू
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेडिकल एग्जामिनेशन
कंट्रोल रूम ऑपरेटर : एग्जाम पैटर्न

लिखित परीक्षा में 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
हर प्रश्न दो मार्क्स का होगा।
परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा।
एसबीआई आर्मोरर्स एंड कंट्रोल रूम ऑपरेटर्स भर्ती 2023 कुल 100 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।
लिखित परीक्षा के लिए 1 घंटे का समय मिलेगा।
सैलरी

वेतनमान: 17900- 1000/3 – 20900 – 1230/3- 24590- 1490/4- 30550- 1730/7- 42600- 3270/1- 45930- 1990/1- 4792।

Latest News

Featured

You May Like