Jobs Haryana

SBI : SBI बैंक में 6000 से ज्यादा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, जल्दी करे आवेदन

बैंक जॉब तलाश रहे हैं तो भारतीय स्टेट बैंक में आवेदन करने का सुनहरा मौका है. एसबीआई ने 6,000 से ज्यादा अपरेंटिस भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है.
 | 
SBI बैंक में 6000 से ज्यादा अप्रेंटिस पदों पर भर्ती, जल्दी करे आवेदन

SBI : बैंक जॉब तलाश रहे हैं तो भारतीय स्टेट बैंक में आवेदन करने का सुनहरा मौका है. एसबीआई ने 6,000 से ज्यादा अपरेंटिस भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार,  आधिकारिक वेबसाइट्स nsdcindia.org/apprenticeship पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एसबीआई अपरेंटिस भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं. उम्मीदवार 21 सितंबर या उससे पहले तक आवेदन कर सकते हैं.  प्रशिक्षु का प्रशिक्षण भारतीय स्टेट बैंक के साथ 1-वर्षीय प्रशिक्षुता कार्यक्रम के लिए होगा. इस भर्ती अभियान के माध्यम से देशभर के बैंकों में कुल 6160 रिक्तियां भरी जाएंगी.

SBI अपरेंटिस भर्ती 2023: यहां देखें जरूरी तारीखें

एसबीआई अपरेंटिस नोटिफिकेशन डेट: 31 अगस्त 2023
एसबीआई अपरेंटिस आवेदन की शुरुआत: 01 सितंबर 2023
एसबीआई अपरेंटिस आवेदन की आखिरी तारीख: 21 सितंबर 2023
एसबीआई अपरेंटिस परीक्षा तिथि: अक्टूबर/नवंबर 2023 में

कौन कर सकता है आवेदन?
एसबीआई अपरेंटिस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ग्रेजुएट होना जरूरी है. वहीं आवेदकों की कम से कम आयु सीमा 01 अगस्त 2023 तक 20 वर्ष तक और अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपरेंटिस भर्ती नियम के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

चयन प्रक्रिया
एसबीआई अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए चयन प्रक्रिया पिछले भर्ती अभियान के समान ही है. उम्मीदवार ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा की परीक्षा पास करके यह नौकरी पा सकते हैं. ऑनलाइन परीक्षा अक्टूबर/नवंबर में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट के लिए उपस्थित होना होगा.

Latest News

Featured

You May Like